2)जैफ हार्डी
WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर्स में से एक जैफ हार्डी के लिए 2021 की शुरुआत Royal Rumble मैच के साथ हुई, जिसमें उन्हें डॉल्फ जिगलर ने एलिमिनेट किया था। Elimination Chamber पीपीवी में हार झेलने के कारण WWE चैंपियनशिप के नंबर-1 कंटेंडर नहीं बन पाए।
इस दौरान उन्हें कोई बड़ी स्टोरीलाइन भी नहीं मिल पाई। वहीं हाल ही में वो WWE में NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस को पिन के जरिए हराने वाले सबसे पहले रेसलर बन गए हैं। अब उम्मीद होगी कि शोज़ में फैंस की वापसी के बाद WWE उन्हें बड़ा पुश देने का प्रयास जरूर करेगी।
Edited by Aakanksha