1)"द फीन्ड" ब्रे वायट
"द फीन्ड" ब्रे वायट के लिए साल 2021 कितना खराब गुजरा है, उस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल उन्होंने केवल एक मैच लड़ा है। TLC 2020 के मैच में रैंडी ऑर्टन ने उन्हें जिंदा आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद वो Fastlane 2021 में नजर आए। स्टोरीलाइन आगे बढ़ी, जिसके चलते ऑर्टन और फीन्ड के बीच WrestleMania 37 में मैच बुक किया गया। उस हार के बाद वो एक बार फिर WWE टीवी से गायब हो गए हैं और ना ही उनकी वापसी के कोई संकेत मिले हैं।
Edited by Aakanksha