मैट हार्डी की जगह 5 स्टार्स जो ब्रोकेन गिमिक निभा सकते हैं

11-43-13-luke-harper-1498770186-500

अगर आपने पिछले 12 महीनों से रैसलिंग देखनी शुरू की होगी तो आपको पता नहीं चलेगा कि दर्शक हार्डी बोयज़ के आने पर डिलीट डिलीट की चैंट्स क्यों करते हैं। खासकर मैट हार्डी को लेकर। मैं आपको बताना चाहूंगा कि जब मैट हार्डी TNA में काम कर रहे थे तब वो ब्रोकेन मैट हार्डी का गिमिक निभाया करते थे। ये गिम्मिक काफी लोकप्रिय हुआ और इससे हार्डी बोयज़ में नई जान आई। उनके उस किरदार को अजीब, लेकिन रोमांचक कहा जा सकता है। इस गिमिक के लिए मैट हार्डी अजीब एक्सेंट में बोला करते थे और अपने बालों को अलग रंग दे चुके थे और हमेशा डिलीट डिलीट चैंट किया करते थे। लेकिन क्या मैट हार्डी एकलौते ऐसे रैसलर हैं जो ब्रोकेन गिम्मिक को निभा सकते हैं, बिल्कुल नहीं। यहां पर हम ऐसे ही 5 रैसलर्स के नामों पर चर्चा करेंगे जो ब्रोकेन गिम्मिक कर सकते हैं:


#5 ल्यूक हार्पर

नंबर 5 पर हमने वायट फैमिली के सबसे दुर्भाग्यपूर्ण सदस्य, ल्यूक हार्पर को रखा है। मैं जानता हूँ आप इससे सहमत नहीं होंगे लेकिन पहले मेरी बात सुन लीजिए। हार्पर को वायट फैमिली के गिम्मिक का अच्छा अनुभव है और वो ब्रोकेन जैसे गिम्मिक निभाने में भी सक्षम हैं। उनका लुक क्रेजी है और वो माइक पर अच्छा काम करते हैं। ये सभी चीजें ल्यूक हार्पर को ब्रे वायट के कदमों पर आगे बढ़ाएगी।

#4 गंगरेल

11-43-38-gangrel-1498770248-500

क्या किसी को गंगरेल याद हैं? ये डरावना रैसलर एटीट्यूड एरा के समय वैम्पायर का किरदार निभाया करता था। शो के दौरान उन्हें नकली खून पीते हुए दिखाया गया और कई मौकों पर उन्होंने विरोधियों को भी खून में डुबाया। इसलिए वो ब्रोकेन मैट हार्डी के किरदार के लिए सबसे सही विकल्प हैं। इसके अलावा गंगरेल माइक पर बेहतरीन काम करने में भी सक्षम हैं। उन्होंने अपनी बातों से ही टी ब्रूड की लोकप्रियता बढ़ाई थी। मैट हार्डी और उनके भाई जैफ हार्डी भी एक समय पर टी ब्रूड का हिस्सा थे।

#3 एलेस्टर ब्लैक

11-44-21-aleister_bio-05679e453f96d57c3560d52c35e05825-1498770399-500

एलेस्टर ब्लैक थोड़े अजीब हैं। इंडी सर्किट में उन्होंने टॉमी एंड के नाम से अपना नाम बनाया और वो एक बेहतरीन प्रोफेशनल रैसलर हैं। लेकिन उनका गिमिक उन्हें लिकप्रिय बनाया करता था। वो माइक पर अच्छे से बात न कर पाते हों, लेकिन रहस्यमय अंदाज शानदार था। इसलिए वो मैट हार्डी का ब्रोकेन गिमिक निभाने में भी सक्षम हैं। नीदरलैंड्स के रहने वाले इस रैसलर में गजब का करिश्मा है और वो ब्रोकेन गिमिक को आगे बढ़ाने के काबिल भी हैं।

#2 एरिक यंग

11-44-46-eric_young_bio-4af054fbd485b603013c0d7b5777f960-1498770665-500

अब हम यहां पर NXT रॉस्टर के एक और सदस्य के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है एरिक यंग। वो सैनिटी नामक फैक्शन चलाते हैं। ब्रोकेन गिमिक का किरदार निभाने के लिए उनके अंदर सभी खूबियां हैं। वो और उनकी टीम के सभी सदस्य बिल्कुल अजीब हैं जैसे ब्रोकेन गिमिक के लिए होना चाहिए। उनमें नेचुरल करिज़्मा है और इसी वजह से उनका स्टेबल कामयाब रहा है। वो बेहतरीन प्रोमो देते हैं। यंग के पास लम्बे समय के लिए बेहतरीन रैसलर बनने की काबिलियत हौ और इसके लिए उन्हें ब्रोकेन गिमिक की ज़रूरत है। मैट की जगह ब्रोकेन किरदार के लिए यंग सबसे अच्छे विकल्प हैं।

#1 ब्रे वायट

11-45-12-wyatt2-1498771047-500

इस गिमिक के लिए ब्रे वायट से अच्छा और कौन हो सकता है? ब्रे का किरदार अजीब हैं और दर्शक इसे बहुत पसंद करते हैं। उनके अजीब किरदार को चाहने वाले बहुत हैं और उनके पास सुपरनेचुरल ताकतें हैं। उन्होंने द फाइनल डिलिश का अपना अलग ही ढंग से निकाला हाउस ऑफ हॉरर बनाया था, जिसमें रैंडी ऑर्टन उनके साथ थे। वो जो भी करते हैं और ब्रोकेन मैट हार्डी के किरदार से मेल खाता है। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications