#3 एलेस्टर ब्लैक
एलेस्टर ब्लैक थोड़े अजीब हैं। इंडी सर्किट में उन्होंने टॉमी एंड के नाम से अपना नाम बनाया और वो एक बेहतरीन प्रोफेशनल रैसलर हैं। लेकिन उनका गिमिक उन्हें लिकप्रिय बनाया करता था। वो माइक पर अच्छे से बात न कर पाते हों, लेकिन रहस्यमय अंदाज शानदार था। इसलिए वो मैट हार्डी का ब्रोकेन गिमिक निभाने में भी सक्षम हैं। नीदरलैंड्स के रहने वाले इस रैसलर में गजब का करिश्मा है और वो ब्रोकेन गिमिक को आगे बढ़ाने के काबिल भी हैं।
Edited by Staff Editor