WWE में रैसलमेनिया जैसी शानदार स्टोरीलाइन दूसरी कोई नहीं हो सकती, खासकर अंडरटेकर का लगातार 21 साल रैसलमेनिया मैच जीतना।
कंपनी ने उस कहानी को अच्छे से बिल्ड किया और हमें हर साल कुछ शानदार और अनोखे मैच देखने को मिले। अंडरटेकर की इस स्ट्रीक को द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने तोड़ा।
अफवाहों की माने तो लैसनर उस कहानी का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे और उन्होंने हमेशा यह बात कही कि वो कभी भी स्ट्रीक को नहीं तोड़ना चाहते थे। हम सब जानते है कि लैसनर ने ही रैसलमेनिया में उनका रिकॉर्ड 21-1 किया।
हमेशा यह बात ध्यान में आती है कि WWE में ऐसी कहानी किसी और रैसलर को क्यों नहीं दीं, जिसकी अपनी खुद की स्ट्रीक हो। अगर प्रोफेशनल रैसलिंग का मतलब सिर्फ रिकॉर्ड और महानता हासिल करना होता, तो कई और सुपरस्टार्स अपनी ही लेगेसी बना चुके थे।
आइए नज़र डालते है उन 5 प्रोफेशनल रैसलर्स पर जो भी अंडरटेकर वाला मुकाम हासिल कर पाते।
Published 06 Nov 2016, 09:18 IST