WWE ने अपने हाथ से बड़े मौके को छोड़ दिया। WWE में ओहायो वैली रैसलिंग से जॉन सीना के साथ एक युवा और उभरते हुए स्टार के तौर पर आए थे, जोकि सफलता पाने के लिए उत्सुक था। ऑर्टन की सबसे बड़ी खासियत थी उनका बड़े रैसलर्स का अपमान करना और अपने लिए हीट पैदा करना। लेजेंड किलर, जोकि एटिट्यूड एरा का सबसे अच्छा एंगल था, उन्हें भी हर साल रैसलमेनिया में जगह मिलनी चाहिए थी। क्या आप लगातार एक के बाद एक WWE लेजेंड को 12 बार के चैम्पियन से हारते हुए देख सकते थे? यह देखने लायक होता।
Edited by Staff Editor