WWE के मौजूदा समय का सबसे खतरनाक रैसलर, जो साल दर साल रैसलमेनिया में नज़र आता है और जिसने अंडरटेकर की सबसे बड़ी स्ट्रीक को तोड़ा। ब्रॉक लैसनर एक ऐसे रैसलर है जो अपने विरोधी को रिंग में इस हालात में छोड़ते हैं कि वो आसानी से उठ नहीं पाते। उनके डोमिनेंस का फायदा उठाने के लिए उनके लिए भी ऐसी एक स्टोरीलाइन होनी चाहिए थी। यह एक बिजनेस है, जहां जो स्ट्रॉंग होता है उसके लंबे समय तक रहने के चांस बढ़ जाता है। हेमन के साथ होने के बावजूद WWE लैसनर को सबसे डोमिनेंट रैसलर नहीं बना पाई। रैसलमेनिया स्ट्रीक उनके लिए ऐसा कर सकती थी।
Edited by Staff Editor