वर्ल्ड लार्जेस्ट एथलीट बिग शो जोकि प्रोफेशनल रैसलिंग के हिस्ट्री में कदम रखने वाले सबसे बड़े मैन है। 7 फीट और 450 पाउंड के रैसलर को कई बार रिंग में थोड़ा कमजोर दिखाया गया। डेनियल ब्रायन के साथ मैच और रे मिस्टीरियो से हारना। शो के साइज को देखते हुए और उनके नॉक आउट पंच को देखते हुए उनको थोड़ी ज्यादा जीत मिलनी चाहिए थी, जैसे की बिल गोल्डबर्ग ने 173 लगातार जीत का रिकॉर्ड बनाया था। शो अपने करियर के ढलान पर है और रैसलमेनिया 33 में शकील ऑ नील के खिलाफ होने वाला मैच उनका आखिरी मैच हो सकता था। मेनिया में जीत से उनका करियर थोड़ा अच्छा लगेगा। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor