#4 एवं #3 द स्ट्रीट प्रॉफिट्स इस ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं
द स्ट्रीट प्रॉफिट्स इस समय SmackDown का हिस्सा हैं तो फिर वो इस ग्रुप का हिस्सा कैसे बन सकते हैं। अगर आपके मन में भी यही सवाल आ रहा है तो ये मुमकिन हो सकता है कि वो SummerSlam के बाद ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बन जाएं और इस ग्रुप के साथ खुद को जोड़ लें। इसमें दोराय नहीं कि द स्ट्रीट प्रॉफिट्स एक चर्चित और पसंद की जानेवाली टैग टीम है लेकिन एक किरदार समय के साथ खराब और नापसंद किया जा सकता है।
ऐसे में अगर इनके किरदार में बदलाव होता है और ये एक हील बन जाते हैं तो उससे इनको भी फायदा होगा और शो को भी कुछ अच्छा करने का मौका मिलेगा। वैसे भी स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स कई बार टाइटल को अपने नाम कर चुके हैं तो अब उन्हें कुछ अलग करके फैंस को एंटरटेनमेंट प्रदान करना चाहिए क्योंकि वो इसके हकदार हैं। फैंस की वापसी इस बदलाव में फायदा पहुंचाएगी और कंपनी भी यही चाहती है।