#2 कोफी किंग्स्टन
कोफी किंग्स्टन और एमवीपी के बीच Raw में बैकस्टेज एक बातचीत हुई जिसमें ऐसे इशारे मिले कि शायद कोफी हील बन जाएं। एमवीपी ने कोफीमेनिया के बारे में अच्छे शब्द कहे लेकिन वो कोफी पर इल्जाम लगाने से बाज नहीं आए जिसमें उन्होंने ये कहा कि कोफी के कारण ही कोफीमेनिया का असर कमजोर पड़ा।
न्यू डे में इन्होंने काफी अच्छा काम किया है लेकिन अब वक्त एक बदलाव का है। कोफी को किसी ने हील के तौर पर नहीं देखा है। ये एक नया अनुभव होगा और फैंस तथा कोफी भी इसको आजमाना चाहेंगे। WWE ने ऐसा ही एक बदलाव SmackDown में किया और उससे उन्हें काफी फायदा हुआ है।
#1 साशा बैंक्स
साशा बैंक्स इस समय रिंग से दूर हैं लेकिन इनका नाम उन लोगों में शुमार है जो फैंस की वापसी के बाद टीवी पर नजर आ सकते हैं। इसके बाद ड्राफ्ट होगा और अगर उसमें ये Raw का हिस्सा बनने के साथ ही हर्ट बिजनस का भी हिस्सा बन जाएंगी तो उससे इन्हें काफी अधिक लाभ होगा।
'द लेजिट बॉस ऑफ हर्ट बिजनस' सुनने में काफी अच्छा लगता है और ये बॉस टाइम के उस प्रतीतात्मक शब्द से अलग होगा। साशा ने अपने करियर में कई टाइटल जीते हैं और अगर वो इस ग्रुप का हिस्सा बनने के बाद चैंपियन भी बन जाती हैं तो उससे इनके किरदार और ग्रुप को खासा लाभ होगा।