4- पूर्व WWE स्टार टेय्नारा कॉन्टी
टेय्नारा कॉन्टी ने बिना कोई रेसलिंग बैकग्राउंड के साल 2016 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके बाद साल 2018 में WrestleMania में हुए विमेंस बैटल रॉयल मैच का हिस्सा बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया और वह शोज ऑफ शोज में कम्पीट करने वाली ब्राजील की पहली विमेंस स्टार बनी।
इसके बाद कॉन्टी को NXT में भेज दिया गया और साल 2020 में दूसरे कई सुपरस्टार्स के साथ WWE ने उन्हें भी रिलीज कर दिया। हालांकि, रिलीज किये जाने के बाद टेय्नारा के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई जिसके बाद टेय्नारा को खुद ट्वीट करते हुए अपने रिलीज की जानकारी देनी पड़ी।
3- पूर्व WWE स्टार केन वैलासकेज
UFC में ब्रॉक लैसनर को हराने वाले केन वैलासकेज को WWE ने साइन करके फैंस को सरप्राइज कर दिया था। इसके बाद लैसनर और केन के बीच फ्यूड देखने को मिला और लैसनर सउदी अरब में हुए इवेंट में केन वैलासकेज को हराने में कामयाब रहे थे।
आपको बता दें, WWE ने केन वैलासकेज के साथ मल्टी-ईयर डील साइन की थी, हालांकि, WWE ने साल 2020 में अपने बजट में कटौती करते हुए केन को रिलीज कर दिया था। हालांकि, कंपनी ने केन वैलासकेज को रिलीज करने की घोषणा नहीं की थी बल्कि डेव मैल्टजर ने इस बारे में खुलासा किया था।