WWE में पिछले कुछ दशकों से हॉल ऑफ फेम (Hall of Fame) हर साल होने वाली परंपरा हो गई है। रेसलिंग बिजनेस के कई बड़े नामों को इस क्लास में जोड़ा गया है। हर साल WWE एक महिला सुपरस्टार, एक टैग टीम, एक सेलिब्रिटी और कई सारे दिग्गजों को हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बनाती है।भले ही कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो इस बेहतरीन लिस्ट में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने हॉल ऑफ फेम में शामिल होने से इंकार कर दिया है। कई पुराने सुपस्टार्स ने साफ तौर पर कह दिया है कि उन्हें कंपनी की हॉल ऑफ फेम में शामिल होने की कोई इच्छा नहीं है।#5. पूर्व WWE सुपरस्टार स्कॉट स्टाइनरAaron Rift of NoDQ.com@aaronriftScott Steiner is the REAL #TigerKing! #WWE #ProWrestling #Wrestlemania9:33 PM · Apr 1, 202016842Scott Steiner is the REAL #TigerKing! #WWE #ProWrestling #Wrestlemania https://t.co/eVl8b1Jkh5स्कॉट स्टाइनर का करियर WWE और WCW दोनों में ही शानदार रहा, लेकिन ऐसा लगता है कि वह भी हॉल ऑफ फेम का विरोध करने वाले रेसलर्स में से एक हैं। पूर्व टैग टीम चैंपियन को बेबाकी से बोलने के लिए जाना जाता है और 2018 में उन्होंने हॉल ऑफ फेम को लेकर बड़ा बयान दिया था।उन्होंने कहा था, सबसे पहले तो हॉल ऑफ फेम कहां है? जब हॉल ऑफ फेम है ही नहीं तो आप इसमें शामिल कैसे हो सकते हैं? यह विंस के दिमाग में है। मुझे इस बात से कोई मतलब नहीं है कि वह क्या सोचते हैं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं हॉल ऑफ फेम में हूं या नहीं क्योंकि यह एक मजाक है।एक अन्य इंटरव्यू में स्टाइनर ने कहा था कि कुछ लोग इसके बारे में काफी ज्यादा सोचते हैं जबकि यह पूरी तरह से फेक है। 59 साल की उम्र में भी स्टाइनर एक्टिव रेसलर हैं और वह फिलहाल नेशनल रेसलिंग एलायंंस के लिए परफॉर्म कर रहे हैं। दिसंबर 2019 में उन्होंने कंपनी में सरप्राइज देते हुए वापसी की थी और फिर पिछले दो सालों से कंपनी के लिए लगातार रिंग में प्रदर्शन कर रहे हैं।