2016 में WWE से रिलीज़ हुए 5 सुपरस्टार्स अब कहां हैं ?

npzxs9i-1493068231-800

WWE के दरवाजे से सुपरस्टार्स को बाहर जाते हुए देखना कभी आसान नहीं होता, यहां तक कि एक फैंस के नजरिए से भी। बेशक हम ऐसे कुछ रैसलरों को शायद उतना पसंद नहीं करते लेकिन वे इस दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी को छोड़ रहे हैं और किसी अनजान जगह की और कदम बढ़ा रहे हैं। कुछ के लिए यह बहुत अच्छा फैसला साबित होता है जबकि कुछ हाथ निराशा लगती है और वे वापसी की गुहार करते हुए खुद को पाते हैं। चाहे सुपरस्टार्स अपनी मर्जी से इसे छोड़ें या सिर्फ इस वजह से उन्हें जाना पड़े क्योंकि WWE को अब उनकी जरूरत नहीं महसूस होती, यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है। 2016 में कई नामों को WWE से बाहर जाने के निर्देश दे दिए गए थे और उनमें से सभी इससे बहुत खुश नहीं थे। यही कारण है कि हम यहां ये देखने कि कोशिश कर रहे हैं कि इसके बाद उन्हें कितना ज्यादा नुक्सान या फायदा हुआ।

रायबैक

यह भीमकाय रैसलर संभवतः अब तक WWE से जुड़े सबसे मुखर रैसलरों में से एक था और इसी की वजह से कुछ गंभीर मुद्दे पैदा हुए। उन्होंने रैसलमेनिया 32 के बाद कंपनी को छोड़ दिया था और उसके बाद शायद उनका नया पोडकास्ट ही सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली चीज रहा। यह पूर्व इंटरकांटिनेंटल चैंपियन, यहां और वहां कुछ स्वतंत्र प्रमोशनों में दिखाई दिया लेकिन रिंग के अंदर प्रदर्शन के नजरिए से वे किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। वे ROH और NJPW दोनों ही प्रमोशन में नजर आये लेकिन यह अब तक देखना बाकी है कि एक प्रोफेशनल रैसलर के रूप में रायबैक का करियर अब आगे कहां तक जाता है।

वेड बैरेट

g3avmdx-1493068372-800

WWE की रिंग के अंदर वेड बैरेट के लिए बहुत सारी संभावनाएं थी। मिस्टर बैड न्यूज़ कंपनी छोड़ने के बाद से ही शांत हैं और स्क्वायर्ड सर्किल में वापिस लौटने की बजाय अब वे अपना सारा ध्यान अपने चमकदार एक्टिंग करियर पर लगा रहे हैं। बैरेट को रैसलमेनिया 27 में अंडरटेकर का वास्तविक प्रतिद्वंदी तक माना जा रहा था। अगर ऐसा होता तो यकीनन यह मैच उनके करियर को बदलने वाला मैच हो सकता था। हालांकि उनके पास अभी यूके बुल्लहमर टूर है जो कुछ सुर्खियां बटोरेगा। बैरेट पहले से ही नेक्सस से लेकर द कोर तक सबके बारे में बात करने का वादा कर चुके हैं और हम इस बात पर उनके विचार सुनने की उम्मीद कर सकते हैं कि क्यों वे कभी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बने।

अल्बर्टो डेल रियो

qybxf8y-1493068458-800

बेहतरीन और अनुभवी अल्बर्टो दूसरी बार वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट से बाहर हुए और इस बार इसे कड़वा ही कहना सही रहेगा। यह कई बार का वर्ल्ड चैंपियन WWE की वैलनेस पालिसी के उल्लंघन के बाद कंपनी से आजाद कर दिया गया। उनका WWE सुपरस्टार पेज के साथ हालिया संबंध लगातार दोनों ही पक्षों के करियर में समस्या का कारण बनता जा रहा है। रैसलिंग के नजरिए से, हालांकि डेल रियो इंडिपेंडेंट सर्किट पर खुद के लिए काफी अच्छा काम किया है। प्रभावशाली जीतों के संबंध में, अल्बर्टो ने TNA वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप और GFW ग्लोबल चैंपियनशिप दोनों पर ही बेहद कम समय में अपना कब्ज़ा जमाया है, कैप्टेन एरोगेंट, आपके लिए यह काफी अच्छा है।

कोडी रोड्स

ei5xl16-1493068554-800

कोडी रोड्स को WWE को बहुत पहले ही छोड़ देना चाहिए था और यहां तक कि उन्होंने खुद भी यह स्वीकार किया कि उनके पापा ने भी उन्हें ठीक यही सलाह रैसलमेनिया 28 के थोड़े समय बाद दी थी। यह यंगस्टर खुद की सीमाएं तोड़ने के बाद से लगातार विकसित हुआ है और विश्व भर के प्रोमोशनों जिनमें ROH, WCPW, NJPW के साथ और भी कई प्रमोशन शामिल हैं, में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा है। रोड्स लगातार चैंपियनशिप जीत रहे हैं और अब तक कई बेहतरीन मैच लड़ चुके हैं। अगर वे इसे जारी रखते हैं, WWE के पास उन्हें दोबारा वापस बुलाने के सिवाय और कोई विकल्प नहीं बचेगा। इस समय के हिसाब से वे अपनी वर्तमान स्थिति से काफी ज्यादा खुश दिख रहे हैं।

डेमियन सैंडो

cys7ofw-1493068716-800

जनता का यह इंटेलेक्चुअल सेवियर अब WWE परिवार का हिस्सा नहीं है और इसे लेकर वे अभी बहुत खुश हैं। पिछले कुछ दशकों के सबसे रोचक किरदारों में से एक होने के बावजूद, सैंडो को वास्तव में कभी भी मेन रोस्टर पर पूरी तरह चमकने का सही मौका नहीं दिया गया। यकीन मानिये, ये रैसलर उन सबसे बेहतरीन प्रोमो आर्टिस्ट में से एक हैं, जो पिछले कई सालों में कभी WWE के साथ जुड़े हों। जब इंडेपेंडेंट्स को लेकर बात उनके करियर की आती है तो हाल ही में सैंडो ने प्रेस में कहा था कि उन्हें नहीं पता है कि आगे वे दोबारा कभी रैसलिंग करेंगे या नहीं। उनके इम्पैक्ट रैसलिंग में एक ग्रैंड चैंपियन के एक शानदार दौर के बाद, डेमियन को हाल ही में लायंसगेट के साथ एक मूवी में शानदार भूमिका का ऑफर मिला है और इसी के बाद उनका वह स्टेटमेंट आया था।

लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव