अल्बर्टो डेल रियो
Ad
बेहतरीन और अनुभवी अल्बर्टो दूसरी बार वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट से बाहर हुए और इस बार इसे कड़वा ही कहना सही रहेगा। यह कई बार का वर्ल्ड चैंपियन WWE की वैलनेस पालिसी के उल्लंघन के बाद कंपनी से आजाद कर दिया गया। उनका WWE सुपरस्टार पेज के साथ हालिया संबंध लगातार दोनों ही पक्षों के करियर में समस्या का कारण बनता जा रहा है। रैसलिंग के नजरिए से, हालांकि डेल रियो इंडिपेंडेंट सर्किट पर खुद के लिए काफी अच्छा काम किया है। प्रभावशाली जीतों के संबंध में, अल्बर्टो ने TNA वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप और GFW ग्लोबल चैंपियनशिप दोनों पर ही बेहद कम समय में अपना कब्ज़ा जमाया है, कैप्टेन एरोगेंट, आपके लिए यह काफी अच्छा है।
Edited by Staff Editor