डेमियन सैंडो
जनता का यह इंटेलेक्चुअल सेवियर अब WWE परिवार का हिस्सा नहीं है और इसे लेकर वे अभी बहुत खुश हैं। पिछले कुछ दशकों के सबसे रोचक किरदारों में से एक होने के बावजूद, सैंडो को वास्तव में कभी भी मेन रोस्टर पर पूरी तरह चमकने का सही मौका नहीं दिया गया। यकीन मानिये, ये रैसलर उन सबसे बेहतरीन प्रोमो आर्टिस्ट में से एक हैं, जो पिछले कई सालों में कभी WWE के साथ जुड़े हों। जब इंडेपेंडेंट्स को लेकर बात उनके करियर की आती है तो हाल ही में सैंडो ने प्रेस में कहा था कि उन्हें नहीं पता है कि आगे वे दोबारा कभी रैसलिंग करेंगे या नहीं। उनके इम्पैक्ट रैसलिंग में एक ग्रैंड चैंपियन के एक शानदार दौर के बाद, डेमियन को हाल ही में लायंसगेट के साथ एक मूवी में शानदार भूमिका का ऑफर मिला है और इसी के बाद उनका वह स्टेटमेंट आया था।