2017 में रिलीज़ किये गए 5 रैसलर्स और उसके पीछे की वजह

06-15-12-a8a86-1502035739-500

साल 2017 में WWE में बहुत सी चीजें देखने मिली।ब्रैंड के विभाजन के बाद हमे अच्छे और ज्यादा मैचेस देखने मिले। इससे सभी रैसलर्स को मौका ज़रूर मिला। लेकिन सभी टैलेंट्स हमेशा के लिए कंपनी का हिस्सा बने नहीं रह सकते और उन्हें एक समय के बाद रिलीज़ कर दिया जाता है। अब तो इतने ज्यादा स्टार्स को रिलीज़ किया जाता है कि साल एक हिस्से को "ब्लैक फ्राइडे" कहा जाने लगा है। समरस्लैम एकदम नज़दीक आ चुका है और अबतक हमने कई रैसलर्स को रिलीज होते देखा है। कइयों से कहा गया कि वो कंपनी छोड़ दें तो वहीं कइयों को पिंक स्लिप थमाई गयी। चाहे इसके पीछे की कोई भी वजह हो, कंपनी ने उन्हें बाहर का दरवाजा दिखा ही दिया। ये रहे ऐसे 5 रैसलर्स जिन्हें साल 2017 में कंपनी छोड़नी पड़ी:


#5 -साइमन गोच

इंडिपेंडेंट सर्किट में अच्छा काम करने के बाद साल 2013 में साइमन गोच ने WWE के साथ डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। गोच इसके पहले प्रो रैसलिंग गुरिल्ला, चिकारा, और फुल इम्पैक्ट प्रो जैसे प्रमोशन के साथ काम कर चुके हैं। पिछले साल अप्रैल ने नए स्मैकडाउन शो पर द वॉडविलंस ने अपना डेब्यू किया। शुरू में मुख्य रॉस्टर के चैंपियनशिप कंटेंडर के रूप में उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। लेकिन वो कभी कामयाब नहीं हो सके। इस साल अप्रैल में अपना एक साल पूरा करने के बाद साइमन गोच को रिलीज कर दिया गया। साइमन मुख्य रॉस्टर में अपने काम और धीरे हो रहे बढ़ोतरी से नाखुश थे। रिलीज़ किये जाने के बाद उन्होंने ये कहा, "आज 5 अप्रैल 2017 के दिन WWE और साइमन गोच की साझा सहमति के बाद गोच को रिलीज करने का फैसला लिया गया। भविष्य के लिए हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।"

#4- हो हो लुन

06-14-47-4cd09-1502022893-500

हो हो लुन साल 2015 में WWE का हिस्सा बने और पहले क्रूज़रवेट क्लासिक डिवीज़न के प्रतियोगी थे। क्रूज़रवेट क्लासिक में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें डस्टी रोड्स क्लासिक टैग टीम टूर्नामेंट में बुलाया गया और फिर 205 लाइव रॉस्टर का हिस्सा बनाया गया। लुन होंग कोंग के हैं और उनका परिवार वहीं रहता है। उन्हें खबर मिली कि उनकी माँ की तबीयत खराब है। WWE में अच्छा भविष्य होने के बावजूद उन्हें कंपनी छोड़ने का फैसला करना पड़ा। WWE ने उन्हें कंपनी छोड़ने की इजाजत भी दे दी। लुन अब हांगकांग में हैं और अपनी माँ की देखभाल कर रहे हैं।

#3- ऑस्टिन एरीज

06-15-19-277b2-1502025731-500

जनवरी 2016 जब ऑस्टिन अरीज़ को WWE ने साइन किया तब ऐसा लगा कि WWE के हाथ बड़ी मछली लग गयी है। उनका अगर सही से इस्तेमाल किया जाए तो वो एक सुपरस्टार बन सकते हैं। लेकिन ऐसा लगा कि ऑस्टिन एरीज कंपनी के ऑफिशियल और बुकिंग से नाराज हो गए। एक रिपोर्ट ऐसी भी कहती है कि ऑस्टिन एरीज के साथ काम करना आसान नहीं था और इसलिए इसी साल जुलाई में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। ऑस्टिन एरीज का 90 दिनों का नॉन कंपीट क्लॉज़ इस साल 5 अक्टूबर को खत्म होगा और तब एरीज कहीं और काम कर सकते हैं।

#2 जैक स्वैगर

06-15-39-9251b-1502026663-500

जैक स्वैगर को जब साल 2017 में रीलीज़ किया गया तब सभी को हैरानी हुई थी। स्वैगर ने अपने रैसलिंग करियर की शुरुआत साल 2006 में की और फिर WWE डेवलपमेंटल से जुड़ गए। मुख्य रॉस्टर में आने के बाद स्वैगर ने मिला जुला काम किया और कामयाबी हासिल की। उन्होंने ECW चैंपियनशिप, US चैंपियनशिप और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। इसके अलावा वो 2010 में MITB भी जीते थे। मार्च में स्वैगर ने घोषणा करी की उन्होंने कंपनी से रीलीज़ की मांग की है, लेकिन दो दिन बाद ये पता चला कि उनकी अपील को ठुकरा दिया गया है। लेकिन कुछ हफ्तों बाद पलटते हुए WWE ने उन्हें रिलीज़ कर दिया।

#1 ईवा मारी

06-16-00-0e1fb-1502029497-500

ईवा मारी का WWE में काम मजेदार रहा है। ईवा ने अपनी शुरुआत टोटल डिवाज़ से की और फिर मुख्य रॉस्टर में अपनी जगह बनाई। लेकिन उनकी रैसलिंग काबिलियत साथी रैसलर्स जितनी अच्छी नहीं थी। ब्रायन केंड्रिक और WWE परफॉरमेंस सेंटर से ट्रेनिंग मिलने के बाद भी उनके स्तर में कुछ ज्यादा सुधार नहीं हुआ और उन्हें 4 अगस्त को रीलीज़ कर दिया गया। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications