#3- ऑस्टिन एरीज
जनवरी 2016 जब ऑस्टिन अरीज़ को WWE ने साइन किया तब ऐसा लगा कि WWE के हाथ बड़ी मछली लग गयी है। उनका अगर सही से इस्तेमाल किया जाए तो वो एक सुपरस्टार बन सकते हैं। लेकिन ऐसा लगा कि ऑस्टिन एरीज कंपनी के ऑफिशियल और बुकिंग से नाराज हो गए। एक रिपोर्ट ऐसी भी कहती है कि ऑस्टिन एरीज के साथ काम करना आसान नहीं था और इसलिए इसी साल जुलाई में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। ऑस्टिन एरीज का 90 दिनों का नॉन कंपीट क्लॉज़ इस साल 5 अक्टूबर को खत्म होगा और तब एरीज कहीं और काम कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor