4- हर्ट बिजनेस को ज्वाइन कर डब्बा काटो तुरंत ही WWE Raw में अपना दबदबा बना सकते हैं
2020 WWE ड्राफ्ट में डब्बा काटो को Raw का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, Raw अंडरग्राउंड के बंद होने के बाद से ही उनका इस्तेमाल नहीं किया गया है और हर्ट बिजनेस का हिस्सा बनना उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
यही नहीं, हर्ट बिजनेस में डिस्ट्रॉयर की भूमिका निभाकर वह कुछ समय में ही Raw के बड़े स्टार बन सकते हैं। इसके अलावा MVP के ग्रुप का हिस्सा रहते हुए डब्बा काटो, रिकोशे के साथ मिलकर Raw टैग टीम डिवीजन में अपना दबदबा स्थापित कर सकते हैं।
3- डियो मैडिन Raw में रेट्रीब्यूशन से अलग होकर हर्ट बिजनेस ज्वाइन कर सकते हैं
अगर WWE डब्बा काटो को स्पॉटलाइट मे नहीं लाना चाहती है तो वह उनकी जगह डियो मैडिन को हर्ट बिजनेस का हिस्सा बना सकती है। डियो मैडिन पिछले कुछ समय पहले तक मेस के रूप में रेट्रीब्यूशन टीम का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन कुछ ही समय पहले वह इस फैक्शन से अलग हो चुके हैं।
डियो मैडिन एक ताकतवर सुपरस्टार हैं और WWE में पॉवरहाउस बन सकते हैं। इस फैक्शन का हिस्सा रहते हुए डियो को बॉबी लैश्ले & MVP से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। यही नहीं, वह इस फैक्शन के लिए रिकोशे के साथ टैग टीम बनाकर मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।