2- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के कजिन जे उसो
WWE सुपरस्टार जे उसो को Elimination Chamber.मैच में शामिल करना एक रोचक फैसला है और केविन ओवेंस की ही तरह उन्हें भी क्वालिफाइंग मैच में कम्पीट किये बिना ही इस मैच में शामिल कर दिया गया है। अगर जे उसो यह मैच जीत जाते हैं तो वह यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के एक बार फिर चैलेंजर बन जाएंगे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि चैलेंजर बनने के बाद जे उसो, रोमन के खिलाफ जानबूझकर हार जाएंगे या फिर उन्हें ट्राइबल चीफ के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।
अब जबकि, Elimination Chamber मैच एक नंबर 1 कंटेंडर मैच है इसलिए इस मैच में जे उसो की जगह नहीं बनती थी। इसके बजाए उसो को इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद होना चाहिए था ताकि इस मैच के विजेता को पर हमला कर वह उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से पहले कमजोर कर सके।
1- रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन इस वक्त अपने WWE करियर के सबसे बेहतरीन दौर मे हैं और वह Elimination Chamber मैच में जगह बनाना डिजर्व करते हैं। हालांकि, ऑर्टन पहले से ही द फीन्ड के खिलाफ बेहतरीन फ्यूड का हिस्सा हैं इसलिए उनका इस मैच का हिस्सा बनना नहीं बनता था।
अगर ऑर्टन यह मैच जीतकर नए WWE चैंपियन बनते हैं तो WrestleMania में वह द फीन्ड के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं। हालांकि, द फीन्ड एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें किसी भी चैंपियनशिप की जरूरत नहीं है। वैसे भी, ऑर्टन यह मैच नहीं जीतने वाले हैं क्योंकि मैच के दौरान द फीन्ड या एलेक्सा ब्लिस में से किसी एक की वजह से ऑर्टन इस मैच से एलिमिनेट हो सकते हैं।