WWE ने 2020 में कई रेसलर्स को रिलीज कर दिया जबकि कई अन्य ऐसे भी थे जिन्होंने पहले से ही अपने रिलीज की बातें सार्वजनिक कर दी थी। यही वजह है कि कई रेसलर्स रिंग में नहीं नजर आते थे और जिन्हें रिलीज करने में WWE को कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं कुछ ऐसे भी थे जो उनके लिए महत्वपूर्ण थे लेकिन कोरोनावायरस का हवाला देकर उन्हें हटा दिया गया।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिएइन रेसलर्स में से बेहद कम ही ऐसे थे जिन्हें इस बात की उम्मीद थी लेकिन हर बार ऐसा हो ये जरूरी नहीं है। एंड्राडे ने हाल में WWE से रिलीज की माँग की जिसे नकार दिया गया। इस खबर के कारण हम आपको बताने वाले हैं उन रेसलर्स के बारे में जिन्होंने इससे पहले अपने रिलीज के लिए अनुरोध किया था।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत है#5 पूर्व WWE सुपरस्टार मरीस View this post on Instagram A post shared by Maryse Mizanin (@marysemizanin)मरीस उन महिला रेसलर्स में से हैं जिन्होंने काफी अच्छा काम किया लेकिन वो महज पाँच साल के बाद WWE को छोड़ना चाहती थीं। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि वो अपना बिजनस शुरू करना चाहती थीं और वो उसमें काफी हद तक कामयाब भी रही हैं। मरीस अब रिंग में एक्शन नहीं करती हैं।मरीस ने रिलीज के बाद अपने पति द मिज़ के साथ कुछ सेगमेंट में उपस्थिति दर्ज कराई है और इस दौरान उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा भी की है। अब रिंग से दूर चल रही मरीस क्या भविष्य में कभी रिंग में वापसी करेंगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी पर इसमें दोराय नहीं कि वो अपनी रिलीज को रिक्वेस्ट करने वाली महिला रेसलर रही हैं।ये भी पढ़ें: WWE छोड़ने के बाद सुपरस्टार्स की हैरान करने वाली नौकरियाँ#4 एंड्राडे View this post on Instagram A post shared by Andrade El Idolo (@andradealmas)एंड्राडे ने रिंग में वापसी नहीं की है और हाल में इस बात की घोषणा की गई थी कि उन्होंने WWE से अपने रिलीज की बात की है। इस अनुरोध को विंस ने मना कर दिया है और ये देखना होगा कि क्या एंड्राडे अब रिंग में नजर आते हैं या फिर वो अब सीधे रिलीज किए जाते हैं।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएऐसा इसलिए है क्योंकि इस समय एंड्राडे को रिंग से दूर रखा जा रहा है। एक रेसलर के तौर पर एंड्राडे का करियर अच्छा था लेकिन उन्हें फिर रिंग से दूर कर दिया गया। उन्होंने ये प्रयास कई बार किया कि उन्हें मौके मिले लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब स्थिति ऐसी बन गई है कि एंड्राडे WWE से रिलीज किए जाने की रिक्वेस्ट कर चुके हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।