3- शॉन माइकल्स WWE से अपने शर्तो पर रिटायर हुए
WWE लैजेंड शॉन माइकल्स का रेसलमेनिया का रिकॉर्ड उतना अच्छा नही रहा था लेकिन रेसलमेनिया में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की वजह से उन्हें मिस्टर रेसलमेनिया के रूप में जाना जाता है। शॉन ने रेसलमेनिया 26 में द अंडरटेकर के खिलाफ मैच के बाद WWE में अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया था। हालांकि, शॉन ने क्राउन ज्वेल में रिटायरमेंट से वापसी कर मैच लड़ा था लेकिन शॉन को बाद में अपनी गलती का एहसास हुआ।
3- क्रिश्चियन WWE से अपने शर्तो पर रिटायर नही हुए
पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन क्रिश्चियन को WWE में काफी सफलता मिली थी लेकिन वह अपने WWE करियर का अपने शर्तो पर अंत नही कर सके।आपको बता दें, क्रिश्चियन को रिंग में मैच लड़े करीब 6 साल हो चुके हैं और जब वह अपना आखिरी मैच लड़ने के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के चैलेंज करने वाले थे तो कंकशन की वजह से उन्हें रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
हालांकि, क्रिश्चियन ने साल 2020 में ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ा था लेकिन यह एक आम मैच नहीं था।