4- डेविड ओटूंगा
डेविड ओटूंगा साल 2008 से WWE का हिस्सा हैं और आपको बता दें, WWE और एक्टिंग में करियर बनाने से पहले वह लॉयर के रूप में प्रैक्टिस कर रहे थे। यही वजह है कि वह कुछ सालों तक RAW और SmackDown में लीगल एडवाइजर भी रहे।
ओटूंगा ने साल 2015 से ही रिंग में परफॉर्म करना बंद कर दिया है लेकिन वह अभी भी ऑन-स्क्रीन नजर आते हैं। एक एक्टर होने की वजह से ओटूंगा मैनेजर की भूमिका अच्छी तरह निभा सकते हैं इसलिए साल 2021 में उनकी इस रोल में टेलीविजन पर वापसी होनी चाहिए।
3- WWE स्टार स्टैफनी मैकमैहन
विंस मैकमैहन की बेटी होने के नाते स्टैफनी मैकमैहन WWE में इन-रिंग परफॉर्मर के अलावा जनरल मैनेजर और अपने पति के साथ अथॉरिटी का रोल निभा चुकी हैं। स्टैफनी अभी भी खास मौकों पर टेलीविजन पर नजर आती हैं और साल 2021 में उनकी मैनेजर के तौर पर WWE टीवी पर जरूर वापसी होनी चाहिए। यह बात तो पक्की है कि वह जिस भी रेसलर को मैनेज करेंगी, वह जल्द ही टॉप सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो जाएगा।