2- WWE विमेंस स्टार पेज
लगातार हुई कई इंजरी की वजह से WWE विमेंस स्टार पेज को मात्र 25 साल की उम्र में रेसलिंग से संन्यास लेना पड़ा। रिटायरमेंट लेने से ठीक पहले वह मैंडी रोज और सोन्या डेविल के मैनेजर की भूमिका में थी और संन्यास लेने के बाद उन्हें SmackDown का जनरल मैनेजर बना दिया गया। इसके बाद वह कॉबुकी वॉरियर्स के मैनेजर के रूप में भी दिखाई दी थी।
पेज के बेहतरीन प्रोमो स्किल्स देखते हुए ही उन्हें अतीत में मैनेजर बनाया गया था और साल 2021 में वह एक बार फिर मैनेजर के रूप में वापसी कर सकती हैं।
1- WWE सुपरस्टार समोआ जो
समोआ जो साल 2020 की शुरुआत में हुए कंकशन के बाद से ही एक्शन में नहीं नजर आए हैं। चोटिल होने के बाद समोआ कमेंट्री करने लगे और फैंस ने भी उनकी कमेंट्री को सराहा। यह कहना गलत नहीं होगा कि समोआ एक ऑलराउंडर है और अगर उन्हें मौका मिले तो वह अपने बेहतरीन प्रोमो स्किल्स के जरिए मैनेजर की भूमिका को काफी अच्छे से निभा सकते हैं।
हालांकि, समोआ जो का इन-रिंग करियर अभी समाप्त नहीं हुआ है और उनके पास मैनेजर बनने के जरिए एक्शन में लौटने का मौका होगा।