WrestleMania 37 के बाद WWE का पहला पीपीवी WrestleMania BackLash होने जा रहा है जिसका आयोजन 16 मई (भारत में 17 मई) को होने जा रहा है। हालांकि, WrestleMania के लिए एरीना में WWE फैंस की वापसी हुई थी, लेकिन इस पीपीवी का आयोजन थंडरडोम में वर्चुअल फैंस के सामने कराया जाएगा। आपको बता दें, इस पीपीवी के मैच कार्ड में कुछ शानदार मुकाबले शामिल हैं और इस पीपीवी के लिए अभी तक 5 टाइटल मैचों की घोषणा हो चुकी है।ये भी पढ़ें: 5 टैग टीम्स जिन्हें WWE द्वारा अलग नहीं किया जाना चाहिए थाआपको बता दें, WrestleMania BackLash से पहले SmackDown के एक एपिसोड का आयोजन होना अभी बाकी है और उम्मीद है कि ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान भी अगले पीपीवी के लिए एक या दो मैचों की घोषणा की जा सकती है। संभव यह भी है कि शायद कंपनी ने इस पीपीवी का रोमांच बढ़ाने के लिए कुछ सुपरस्टार्स की वापसी का प्लान बना रखा हो। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WrestleMania BackLash में वापसी कर सकते हैं।5- WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक WrestleMania BackLash में अपनी इन-रिंग वापसी कर सकते हैं🕯 @WWEAleister is terug! 🕯#SmackDown pic.twitter.com/ZAvojnzgf4— WWE Nederland (@NederlandWWE) April 24, 20216 महीने तक WWE टेलीविजन से गायब रहने के बाद कुछ हफ्तों पहले एलिस्टर ब्लैक ने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान अपनी वापसी की। हालांकि, ब्लैक वापसी के बाद बैकस्टेज किसी जगह से बैठकर प्रोमो देते हुए दिखाई दिए हैं लेकिन अभी तक उन्होंने रिंग में दस्तक नहीं दी है।ये भी पढ़ें: डेनियल ब्रायन के WWE छोड़ने के बाद AEW ज्वाइन करने पर 5 ड्रीम मैच जो देखने को मिल सकते हैंऐसा लग रहा है कि WrestleMania BackLash वो स्टेज हो सकता है जहां ब्लैक आखिरकार अपनी इन-रिंग वापसी कर सकते हैं। अगर WWE ब्लैक के वापसी के बाद उनका फेस के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती है तो संभव है कि WrestleMania BackLash में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद वह रिंग में वापसी करते हुए रोमन रेंस का सामना कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।