5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी मेन रोस्टर में समोआ जो पिटाई कर सकते हैं

NXT शो में काफी लंबे अर्से से सबसे बड़े नामो में से एक है समोआ जो। WWE यूनिवर्स 37 साल के इस खिलाड़ी का उत्सुकतापूर्वक पदार्पण करने का इंतजार कर रही है। जो का रुतबा ही तो है, जिसकी वजह से लोग एक साल से मेन रोस्टर में आने का इतनी बेसब्री इंतजार कर रहे है। कई महीनों से उनके पदार्पण को लेकर अफवाहें जोरों पर है। इसे लेकर WWE के प्रशंसकों की बेचैनी धीरे-धीरे बढ़ रही है। रैसलमेनिया की शुरुआत भिड़ंत से होना निश्चित है। इससे पहले वो रॉ और स्मैकडाउन लाइव में जल्द नज़र आने की उम्मीद है। जैसा की हम जानते है कि रैसलिंग में पहली छवि जो बनती है, वो आखिरी तक रहती है। एक मौका मिलता है, और उसे भुनाने की पूरी कोशिश की जानी चाहिए। जो का आगाज धमाकेदार होना चाहिए। ऐसा आगाज़ जिसमें कई बड़े सुपरस्टार्स की पिटाई हो, और दुनिया को पता चल जाए कि नया दिग्गज पैदा हो गया है। ये हैं वो पांच WWE सुपरस्टार्स जिनकी पिटाई कर मेन रोस्टर में छा सकते हैं समोआ जो: #5 ब्रॉन स्ट्रोमैन samoastrowman-1484596531-800 अत्यंत बड़ा आदमी और ताकत की परिभाषा है ब्रॉन स्ट्रोमैन। आज ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं है, जिसकी नजरों में स्ट्रोमैन न खटकता हो। ये आदमी जानवर से कम नहीं है। जुलाई में स्ट्रोमैन को लेकर क्रिएटिव टीम ने स्टोरीलाइन तैयार की, उसे अविश्वसनीय शक्ति के तौर पर शामिल किया जा सकता है। उसके पदार्पण से अब तक कोई भी स्ट्रोमैन को अच्छे से परेशान नहीं कर पाया है। अब जरा सोचिए कि जो जब पूर्व वायट परिवार के सदस्य के साथ भिड़ेंगे तो एक जबरदस्त फाइट देखने को मिलेगी। ये दो विशालकाय रैसलर दुनिया हिला देने वाली भिड़ंत प्रस्तुत कर सकते हैं, क्योंकि दोनों ही ताकत, क्षमता और कद-काठी में बराबर ही हैं। इन सबके बावजूद रिंग में दोनों ही बड़ी तेज गति के साथ हमला करते हैं। आम दर्शकों के लिए दोनों की भिड़ंत आश्चर्यजनक हो सकती है। दोनों ही विश्वस्तर का मैच लोगों के सामने करने की क्षमता रखते है। #4 एजे स्टाइल्स samoastyles-1484596590-800 मौजूदा WWE विजेता एजे स्टाइल्स पिछले साल के स्टार रहे। WWE में किसी भी अच्छी चीज की शुरुआत में वो किसी न किसी रूप में शामिल थे जो कि उनके स्टारडम को दिखाता है। ज्यादातर लोग तो जानते ही होंगे कि दोनों के बीच लंबे अर्से से साथ शानदार रहा है। दोनों का काफी अनुभवी कैरियर है, इसी की बदौलत दोनों ने इंडी सर्किट पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। रिंग में दोनों ने कई उपलब्धियां हासिल की है। TNA में दोनों के बीच कई बार दुश्मनी देखने को मिली। दोनों की कद-काठी में जमीन आसमान का अंतर है। जो को इस वक्त WWE में कैरियर की शुरुआत के लिए स्टाइल्स के सहयोग की जरुरत है। जिन लोगों ने दोनों की बीच दुश्मनी देखी होगी, उन्हें इसे फिर से देखने की उम्मीद होगी, और जिन्होंने नहीं देखा उनके लिए एक जबरदस्त मैच इंतजार कर रहा है। #3 रोमन रेंस roamnreigns-1484596631-800 विंस मैकमैहन के आंखों के तारे और भविष्य के गोल्डन ब्वॉयज रोमन रेंस। मेन रोस्टर में कई सालों से संरक्षित रैसलर है। 2014 में फुल टाइम प्रदर्शन करने वाले रेंस 3 बार के WWE चैम्पियन रह चुके है। इससे ये साबित होता है कि कंपनी उन्हें कितना चाहती है। सोमवार रात रॉ का सीधा प्रसारण होगा, जिसमें गोल्डन ब्वॉयज पिटते हुए नजर आ सकते हैं। इसके लिए समाओ जो जैसे भारी-भरकम रैसलर की जरुरत पड़ेगी। दोनों के बीच की भिड़ंत देखने लायक होगी। ऐसे मैच में जो के पास रैसलिंग क्षमता दिखाने का मौका भी होगा। इस दुश्मनी में शारीरिक बल और एथलिट्ज्म के साथ बहुत कुछ है। दोनों ही एक-दूसरे को स्पर्धा को कमजोर करने का आरोप लगाते हैं। कंपनी में समाओ जो ऊंचे स्थान पर पहुंचने की ताकत रखते हैं, जिसका कई प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। #2 बिग शो bigshow-1484596659-800 7 फीट ऊंचे और 400 पाउंड वजन वाले बिग शो को कौन नहीं जानता। रैसलिंग के प्रशंसकों के बीच उनका काफी सम्मान है। इनके चलने भर से दूसरे रैसलरों में खौफ समा जाता है। पेशेवर रैसलिंग में उनकी छवि रहस्यमय रही है। कई बड़े मैचों में इनकी उपस्थिति ने कोहराम मचाया। पॉल वाइट ने बतौर बिग शो पेशेवर रैसलिंग में काफी लंबा सफर तय कर लिया है। रिंग में उनकी फाइट को दर्शकों ने अक्सर सराहा है। इस विशालकाय रैसलर को देखते ही एक अजीब सी खुशी दर्शकों में देखनों को मिलती है। जो भी एक भारी-भरकम रैसलर हैं जो कि बाकी रैसलरों को अपने वजन के नीचे दबा सकते हैं। दर्द देने के कई तरीकों को आजमाना भी जानते हैं। रॉ में दोनों के बीच भिड़ंत बड़े मजेदार हो सकती है। अगर जो बिग शो के खिलाफ मैच जीत जाते हैं तो ये रैसलिंग की दुनिया को हिला देने वाली खबर होगी। #1 जॉन सीना samoacena-1484596702-800 अगर आप स्मैक डाउन लाइव देखते हैं, तो आपको पता होगा कि तालाब कि सबसे बड़ी मछली कौन सी है। अगर आते ही रैसलिंग की दुनिया में छा जाना है, जॉन सीना से अच्छा नाम और कौन सा हो सकता है। 15 बार के WWE चैम्पियन ने पिछले कुछ सालों में कई कैरियर का निर्माण किया है। जो भी इस लिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं। वैसे भी नंबर 1 उम्मीदवार ने कहा है कि भविष्य में उनके इर्द-गिर्द ही सभी बड़े फैसले होंगे। अब ऐसा होने का समय आ गया है। केविन ओवंस, डीन एंब्रोज और एजे स्टाइल्स को अच्छी प्रतिभा से ऊंचे दर्जे की प्रतिभा बनाने में अहम योगदान दिया है। जो अगर WWE में अपना परिचय कराना चाहते हैं, तो उन्हें सीना से अच्छा आदमी कोई नहीं मिलेगा। सीना के साथ भिड़ंत जो को रातों-रात WWE में स्टार बनाने का काम कर सकती है। रैसलिंग के हार्डकोर फैंस उनके कार्यशैली को जानते हैं, और पिछले दशक उनका पीछा करते हुए नजर आए। आम दर्शकों के सामने सीना एक जबरदस्त रैसलर हैं। अब जो को अपनी रणनीति बनाने की जरुरत है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications