7 फीट ऊंचे और 400 पाउंड वजन वाले बिग शो को कौन नहीं जानता। रैसलिंग के प्रशंसकों के बीच उनका काफी सम्मान है। इनके चलने भर से दूसरे रैसलरों में खौफ समा जाता है। पेशेवर रैसलिंग में उनकी छवि रहस्यमय रही है। कई बड़े मैचों में इनकी उपस्थिति ने कोहराम मचाया। पॉल वाइट ने बतौर बिग शो पेशेवर रैसलिंग में काफी लंबा सफर तय कर लिया है। रिंग में उनकी फाइट को दर्शकों ने अक्सर सराहा है। इस विशालकाय रैसलर को देखते ही एक अजीब सी खुशी दर्शकों में देखनों को मिलती है। जो भी एक भारी-भरकम रैसलर हैं जो कि बाकी रैसलरों को अपने वजन के नीचे दबा सकते हैं। दर्द देने के कई तरीकों को आजमाना भी जानते हैं। रॉ में दोनों के बीच भिड़ंत बड़े मजेदार हो सकती है। अगर जो बिग शो के खिलाफ मैच जीत जाते हैं तो ये रैसलिंग की दुनिया को हिला देने वाली खबर होगी।