अगर आप स्मैक डाउन लाइव देखते हैं, तो आपको पता होगा कि तालाब कि सबसे बड़ी मछली कौन सी है। अगर आते ही रैसलिंग की दुनिया में छा जाना है, जॉन सीना से अच्छा नाम और कौन सा हो सकता है। 15 बार के WWE चैम्पियन ने पिछले कुछ सालों में कई कैरियर का निर्माण किया है। जो भी इस लिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं। वैसे भी नंबर 1 उम्मीदवार ने कहा है कि भविष्य में उनके इर्द-गिर्द ही सभी बड़े फैसले होंगे। अब ऐसा होने का समय आ गया है। केविन ओवंस, डीन एंब्रोज और एजे स्टाइल्स को अच्छी प्रतिभा से ऊंचे दर्जे की प्रतिभा बनाने में अहम योगदान दिया है। जो अगर WWE में अपना परिचय कराना चाहते हैं, तो उन्हें सीना से अच्छा आदमी कोई नहीं मिलेगा। सीना के साथ भिड़ंत जो को रातों-रात WWE में स्टार बनाने का काम कर सकती है। रैसलिंग के हार्डकोर फैंस उनके कार्यशैली को जानते हैं, और पिछले दशक उनका पीछा करते हुए नजर आए। आम दर्शकों के सामने सीना एक जबरदस्त रैसलर हैं। अब जो को अपनी रणनीति बनाने की जरुरत है।