MVP
Ad
Ad
इसी साल फरवरी में MVP ने शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर के साथ टीम बनाकर लूचा हाउस पार्टी का सामना किया। उस मैच के दौरान उन्हें चोट आई और शो के बाद Raw Talk में वो बैसाखी के सहारे चलते हुए दिखाई दिए थे।
कुछ समय बाद पूर्व WWE यूएस चैंपियन ने अपनी चोट की जानकारी देते हुए कहा था कि उन्हें घुटने में चोट आई है और फिलहाल वो बिना सर्जरी के इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि चोट के बावजूद MVP, लैश्ले के मैनेजर की भूमिका निभाते रहे लेकिन इसके कारण उन्हें 5 महीने तक इन रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ा।
Edited by Aakanksha