WWE: WWE बहुत लंबे समय बाद भारत में कोई इवेंट आयोजित करने जा रहा है, जो इसी साल सितंबर महीने में होगा। इस खबर को सुनने मात्र से भारतीय फैंस उत्साहित हो उठे हैं और सोशल मीडिया पर कंपनी के इस फैसले के प्रति खुशी जाता रहे हैं। ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जो हील किरदार निभा रहे हों या बेबीफेस, उन्हें भारत में बहुत पसंद किया जाता है।भारत में आखिरी बार कोई WWE इवेंट साल 2017 में हुआ था। उस इवेंट में रोमन रेंस, ट्रिपल एच और फिन बैलर समेत कई नामी रेसलर्स परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए थे। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें सितंबर में भारत में होने वाले इवेंट में जरूर मैच लड़ना चाहिए।5)अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman ReignsAnkit@ankitiwfRoman Reigns is likely to attend WWE's India event in September.- @WrestlingBlog_874Roman Reigns is likely to attend WWE's India event in September.- @WrestlingBlog_ https://t.co/4mEdTJtHXMरोमन रेंस पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं और जबसे उन्हें सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ, तभी से उन्हें भारतीय फैंस ने पसंद करना शुरू कर दिया था। हालांकि वो अब एक हील किरदार निभा रहे हैं, लेकिन अब भी भारत में लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं।दुनिया में ऐसे फैंस भी हैं जो उनके द्वारा बेईमानी से मैचों में जीत के कारण उन्हें नापसंद करने लगे हैं, लेकिन उनकी स्टार पावर इतनी जबरदस्त है कि कोई भी उन्हें लाइव देखने के मौके को मिस नहीं करना चाहेगा। वो अब एक प्रो रेसलिंग मेगास्टार बन चुके हैं और उनका हर एक अपीयरेंस कंपनी के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। वहीं उनके भारतीय फैनबेस को देखते हुए उन्हें सितंबर में होने वाले इवेंट में जरूर आना चाहिए।4)जिंदर महल, 3)वीर महान और 2)सौरव गुर्जर उर्फ सांगा - द इंडस शेरPW Chronicle@_PWChronicleWWE wants Indus Sher positioned “strongly” as the company builds towards their return to India with an event in September.- per @PWInsidercom15926WWE wants Indus Sher positioned “strongly” as the company builds towards their return to India with an event in September.- per @PWInsidercom https://t.co/jd2TkO0GZeWWE ने कुछ समय पूर्व NXT में द इंडस शेर का रियूनियन करवाया था और इस दौरान जिंदर महल को भी उनके साथ जोड़ा गया। वहीं कुछ हफ्तों पहले हुए ड्राफ्ट 2023 में इस टीम को NXT से Raw में लाया गया, जहां वो अपनी विरोधी टीमों को डॉमिनेट करते आए हैं और साथ ही Raw पर राज करने का भी दावा कर चुके हैं।एक हालिया रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सितंबर में भारत में होने वाले इवेंट से पूर्व महल, महान और सांगा को बड़ा पुश दिया जा सकता है। चूंकि इवेंट भारत में हो रहा है, इसलिए इस शो को इन्हीं 3 सुपरस्टार्स के जरिए हाइप करने की कोशिश की जाएगी। दुनिया के किसी भी देश में इवेंट हो रहा हो, वहां भला क्राउड अपने देश के रेसलर्स को क्यों नहीं देखना चाहेगा।1)बैकी लिंचWWE@WWEEXCLUSIVE: What would winning the #MITB contract mean to @BeckyLynchWWE? More than you might think...#WWERaw2941538EXCLUSIVE: What would winning the #MITB contract mean to @BeckyLynchWWE? More than you might think...#WWERaw https://t.co/lQKv3fD9nyबैकी लिंच काफी समय से WWE विमेंस रोस्टर की टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनी हुई हैं। कई बार चैंपियन बनने के अलावा ढेरों उपलब्धियां अपने नाम कर चुकी हैं। हालांकि इस समय वो किसी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन भारतीय फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता काफी अच्छी है।खासतौर पर उनके 'द मैन' कैरेक्टर को दुनिया भर के फैंस से खूब प्यार मिलता आया है। वो उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो नियमित रूप से त्योहारों या खास मौकों पर भारतीय लोगों को शुभकामनाएं भेजती रही हैं। इसलिए भारत के लोगों से उन्हें खूब प्यार मिलता आया है, इसलिए फैंस उन्हें जरूर देखना चाहेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।