WWE एटीट्यूड एरा के दौरान द रॉक ने जड़ा था थप्पड़
Ad

द अंडरटेकर और द रॉक WWE के दिग्गज रहे हैं। विंस मैकमैहन की कंपनी में इन दोनों ने हमेशा राज किया है। कई चैंपियनशिप इन्होंने हासिल की और WWE यूनिवर्स का बहुत प्यार इन्हें मिला है। 90 के दशक में द रॉक और अंडरटेकर अपनी लैजेंड्री करियर की शुरूआत में थे। दोनों के बीच कई बार मैच भी हुए। द रॉक के मैच के दौरान एक बार कमेंट्री टेबल पर अंडरटेकर मौजूद थे। ये बात द रॉक को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही थी। द रॉक ने अंडरटेकर को चुप रहने को भी कहा था।
शुरूआत में द रॉक के शब्दों को अंडरटेकर ने सीरियस नहीं लिया था। लेकिन बाद में अंडरटेकर को गुस्सा आ गया और वो द रॉक से बात करने लगे थे ।इस दौरान द रॉक ने अंडरटेकर को थप्पड़ मार दिया था।यहां से इऩ दोनों सुपरस्टार्स की फ्यूड काफी आगे गई और काफी अच्छे मैच हुए।
Edited by PANKAJ JOSHI