5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें खास तरह के मैच लड़ने में महारथ हासिल है 

द अंडरटेकर और केन
द अंडरटेकर और केन

4- मिक फोली (WWE हार्डकोर मैच)

मिक फोली
मिक फोली

WWE हॉल ऑफ फेमर मिकी फोली को हार्डकोर लैजेंड के रूप में जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में टेरी फंक को ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि दी थी जिनके खिलाफ मिक फोली कई हार्डकोर मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। आपको बता दें, BackLash 2004 में मिक फोली का रैंडी ऑर्टन के खिलाफ बेहतरीन हार्डकोर मैच देखने को मिला था।

ऑर्टन की माने तो यह उनके करियर का सबसे बेहतरीन मैच था। WrestleMania 22 में ऐज के खिलाफ हुआ मिक फोली का हार्डकोर मैच भी काफी शानदार था। इसके कुछ महीनों बाद ने फोली ने ऐज के साथ मिलकर टेरी फंक & टॉमी ड्रीमर का सामना किया था। यही नहीं, वेडर के खिलाफ एक मैच में फोली को अपना एक कान भी गंवाना पड़ा था।

3- केन (WWE इन्फर्नो मैच)

केन
केन

WWE लैजेंड केन को आग और पाइरोटेक्निक्स का इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है और यही कारण है कि उन्हें इन्फर्नो मैच लड़ने में महारथ हासिल है। इन्फर्नो मैच के नियम काफी साधारण होते हैं और इस मैच के दौरान जो भी सुपरस्टार अपने प्रतिद्वंदी को आग के हवाले कर देता है, उस सुपरस्टार को मैच का विजेता घोषित कर दिया जाता है।

इस मैच के दौरान रिंग के चारों ओर आग जली हुई होती है। आपको बता दें, केन WWE में लगभग सभी तरह के इन्फर्नो मैच में कम्पीट कर चुके हैं और इन मैचों में वह द अंडरटेकर का दो बार सामना करने के अलावा ट्रिपल एच, MVP का भी सामना कर चुके हैं। इसके अलावा केन ने रिंग ऑफ फायर नाम के मैच में ब्रे वायट का भी सामना किया था।

Quick Links