2- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (WWE Royal Rumble मैच)
WWE लैजेंड स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के नाम सबसे ज्यादा Royal Rumble मैच जीतने का रिकॉर्ड है। आपको बता दें, स्टोन कोल्ड ने एटीट्यूड एरा के दौरान 1997, 1998 और 2001 में Royal Rumble मैच जीता था। उस वक्त स्टोन कोल्ड फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ करते थे।
अभी तक कई सुपरस्टार्स दो Royal Rumble मैच जीत चुके हैं लेकिन कोई भी सुपरस्टार स्टोन कोल्ड के तीन Royal Rumble जीत की बराबरी नहीं कर पाया है। यही कारण है कि स्टोन कोल्ड अभी भी Royal Rumble मैच के सबसे बड़े प्लेयर हैं।
1- द अंडरटेकर WWE में कई तरह के मैचों के एक्सपर्ट रहे हैं
लैजेंड द अंडरटेकर WWE में कई तरह के मैच लड़ने में एक्सपर्ट हुआ करते थे। द अंडरटेकर WWE में कास्केट मैच, ब्यूरिड अलाइव जैसे मैच लड़ने के लिए जाने जाते थे। हालांकि, द अंडरटेकर को सबसे ज्यादा Hell in a Cell मैच लड़ने में महारथ हासिल थी और इस मैच को डैडमैन डेविल्स प्लेग्राउंड कहा करते थे।
WWE में पहला Hell in a Cell मैच साल 1997 में द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच हुआ था और इसी मैच के दौरान केन ने अपना धमाकेदार डेब्यू किया था। द अंडरटेकर अपने करियर में 14 Hell in a Cell मैचों का हिस्सा रह चुके हैं और इनमें से आधे से ज्यादा मैचों में डैडमैन को जीत मिली थी। फिनोम ने अपना आखिरी Hell in a Cell मैच WrestleMania 32 में शेन मैकमैहन के खिलाफ लड़ा था।