WWE के अपने फेवरिट सुपरस्टार को देखने के लिए आपको केवल टेलीविजन के सहारे रहने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप उन्हें ऑनलाइन भी देख सकते हैं। रिंग के बाहर कोई सुपरस्टार क्या कर रहा है यह जानने के लिए आपके पास कई सारे विकल्प मौजूद हैं। अधिकतर सुपरस्टार्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने चाहने वालों को अपने से जुड़ी चीजों से अपडेट करते रहते हैं।इसके अलावा कई WWE सुपरस्टार्स को यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है। कई बार यह देखना दिलचस्प हो जाता है कि सुपरस्टार्स अपने खाली समय में क्या करते हैं। उदाहरण के तौर पर लिव मोर्गन को ही देख लीजिए जिन्होंने एक साल पहले अपना यूट्यूब चैनल शुरु किया था। हमने उनके चैनल पर उनकी कई आदतों के बारे में देखा है।एक नजर डालते हैं सफलतापूर्वक यूट्यूब चैनल चलाने वाले पांच WWE सुपरस्टार्स पर।#5 WWE के बाहर केल्टिक वॉरियर नाम से है शेमस का यूट्यूब चैनलSheamus@WWESheamusAn early #HappyNewYearsEve from Celtic Warrior Workouts... Let’s Go Do A Bit in 2019 & keep the workout suggestions coming... Brave Change.02:29 AM · Jan 1, 20191037100An early #HappyNewYearsEve from Celtic Warrior Workouts... Let’s Go Do A Bit in 2019 & keep the workout suggestions coming... Brave Change. https://t.co/m4g0y4yyqPपूर्व WWE चैंपियन शेमस की फिटनेस काफी शानदार है और यह उनके लगातार वर्कआउट करने का नतीजा है। शेमस अपने वर्कआउट के वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डालते रहते हैं। उनके चैनल पर सात लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। शेमस केवल अपने वर्कआउट पर ही ध्यान नहीं देते बल्कि वह स्पेशल गेस्ट भी लाते रहते हैं।कई मशहूर सुपरस्टार्स ने भी उनके वीडियो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। 2020 में स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए शेमस ने बताया था कि यह चैनल उनके लिए कितना अहम है।उन्होंने कहा था, निश्चित रूप से यह मेरे लिए जुनून है। यह तब शुरु हुआ था जब मैं अपनी ट्रेनिंग के लिए खुद से लड़ रहा था और मैंने कुछ अन्य लोगों के साथ ट्रेनिंग करनी शुरु कर दी थी और मुझे मेरा जुनून वापस मिल गया था। मैं उन लोगों की मदद करना चाह रहा था जो ट्रेनिंग तो करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसके बारे में पता नहीं है। दूसरों के वर्कआउट को करना काफी कठिन होता है और यह काफी बड़ी चुनौती होती है।