#2 WWE हॉल ऑफ फेमर बेला ट्विंस का भी है सफल यूट्यूब चैनल
बेला ट्विंस के पास एक बेहतरीन यूट्यूब चैनल है जिसमें ब्री और निकी बैला अपने जीवन की अच्छी चीजें दिखाती हैं। इन जुड़वा बहनों की जोड़ी के चैनल पर लगभग 35 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। WWE में अपने शो के जरिए दोनों बहनों ने फैंस का जितना मनोरंजन किया था उससे अधिक वो यूट्यूब से कर रही हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स WWE हॉल ऑफ फेमर हैं और फैंस उन्हें रिंग में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं।
#1 जेवियर वुड्स ने यूट्यूब चैनल से पाथी अच्छी लोकप्रियता
WWE फैन के रूप में आपने UpUpDownDown चैनल के बारे में जरूर सुना होगा। इस यूट्यूब चैनल को जेवियर वुड्स ने शुरु किया था और WWE ने चैनल की लोकप्रियता को देखते हुए इस साल की शुरुआत में इसका अधिग्रहण कर लिया था। गेमिंग पर फोकस रखने वाले इस चैनल पर कई WWE सुपरस्टार्स एक्शन का हिस्सा बनने आ चुके हैं। इस चैनल पर फिलहाल 22 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं।