5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कॉनर मेक्ग्रेगर की तरह ही टखने की चोट का सामना किया है

WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कॉनर मेक्ग्रेगर की तरह ही टखने की चोट का सामना किया है
WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कॉनर मेक्ग्रेगर की तरह ही टखने की चोट का सामना किया है

#2 नैविल

Ad
youtube-cover
Ad

नैविल ने रिंग में अच्छा काम प्रदर्शित किया है और उसकी एक बानगी इस मैच में भी देखने को मिली जहाँ पर क्रिस जैरिको इनके सामने थे। क्रिस ने रिंग की एक तरफ से मूव करना शुरू किया और उसी समय नैविल ने रिंग में एंट्री करने के लिए एक जंप लगाने का प्रयास किया लेकिन उनका पैर रिंग के किनारे लगे हिस्से में अटक गया।

इस मूव के लिए इन्होंने इतनी एनर्जी से मूव किया था कि इनका पैर दो जगह से टूट गया था। क्रिस को ये बात समझ में आ चुकी थी और उन्होंने नैविल को जल्दी पिन कर दिया ताकि चोट का असर ना बढ़े। इसके बाद नैविल की चोट से ध्यान हटाने के लिए ये रेफरी से उलझ गए जिसकी वजह से कैमरा इनपर फोकस हो गया और नैविल रिंग से बैकस्टेज चले गए।

#1 सिड विशियस

Ad

WCW के दिनों में सिड विशियस कंपनी के लिए काम करते थे और वो एक Sin नाम के पीपीवी का हिस्सा थे। इस दौरान उन्हें मैनेजमेंट से ये निर्देश मिले थे कि उन्हें कुछ हाई फ्लाइंग मूव्स हिट करनी हैं। सिड पहले पहल तो इसके लिए तैयार नहीं थे लेकिन फिर वो इस बात को मान गए और इन्होंने शो में एक मूव को हिट करने का प्रयास किया जिसमें इन्हें नुकसान हुआ।

ये मिडल रोप से एक हाई फ्लाइंग मूव करने लगे लेकिन चूँकि ये उनकी ताकत के अनुरूप नहीं था तो उन्होंने मूव के दौरान गलती कर दी। इनके शरीर का वजन इनके बाएं पैर पर आ गया जिसकी वजह से उसमें चोट लग गई और ये चोट इतनी खतरनाक थी कि इन्हें कई सालों तक रिंग से दूर रहना पड़ा था। इस चोट को अब तक रेसलिंग की सबसे खतरनाक चोट माना जाता है।

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications