4- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन ने WWE में डेब्यू के एक साल के अंदर ही एवोल्यूशन ज्वाइन कर लिया था। ऐसा लग रहा था कि विंस मैकमैहन शुरूआत से ही रैंडी ऑर्टन को मेन इवेंट स्टार के रूप में पुश देना चाहते थे। साल 2004 में रैंडी ऑर्टन, क्रिस बेनोइट को हराकर सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बने थे। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद ऑर्टन को एवोल्यूशन से निकाल दिया गया था।
हालांकि, उनका बेबीफेस टर्न और वर्ल्ड टाइटल रन काफी बेकार रहा था और इस वजह से उन्हें पुश मिलना बंद हो गया था। यह बात तो पक्की है कि उस वक्त ऑर्टन बड़े पुश के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि, इसके 3 साल बाद जब ऑर्टन वर्ल्ड चैंपियन बने तो इस वर्ल्ड चैंपियनशिप रन के दौरान उन्होंने सभी को काफी प्रभावित किया था।
3- WWE विमेंस स्टार डैना ब्रूक
डैना ब्रूक ने साल 2016 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन को ब्रूक से काफी उम्मीदें थी। डेब्यू के बाद ब्रूक को एमा के टीम में शामिल कर दिया गया था और एमा के चोटिल होने के बाद उन्हें उस वक्त की Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के टीम में शामिल कर दिया गया था।
उस वक्त की रिपोर्ट्स की माने तो विंस मैकमैहन, डैना ब्रूक को विमेंस डिवीजन की रोमन रेंस के रूप में देखते थे। हालांकि, उन्हें लेकर लगाई उम्मीदों की वजह से डैना ब्रूक को काफी नुकसान हुआ था क्योंकि उस वक्त वह बड़े पुश के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी और उनकी इन-रिंग स्किल्स भी साधारण थी।