5 रैसलर्स जिनको अजीबोगरीब कारणों की वजह से निकाल दिया गया
किसी से हाथ मिलाना और गले लगना कोई जुर्म नहीं है। लेकिन ऐसा करने की वजह से किसी को सस्पैंड कर दिया जाए तो ये काफी अजीबोगरीब होगा।
टाइटस ओ’नील और WWE के बीच हुआ इंसीडैंट कुछ ऐसा ही था। टाइटल अपने बॉस के प्रति प्यार दिखाने चाहते थे, जिसकी वजह से उन्हें WWE से सस्पैंड कर दिया गया था।
ये ऐसा नहीं है कंपनी में पहली बार ही हुआ है। बीते कई सालों में WWE ने कई अजीबोगरीब सस्पैंशन किए हैं। आइए रूबरु होते हैं ऐसे ही कुछ सस्पैंशन पर।
#5 जिम रॉस- रिक फ्लेयर को कंट्रोल न करने की वजह से
जिम रॉस को WWE का लैजेंडरी फिगर माना जाता है। उन्होंने रेसलिंग बिजनेस के लिए बहुत कुछ किया है। मौजूदा WWE के हिसाब से फैन्स उन्हें फिर से देखना चाहते हैं। जिम रॉस भी एक बार WWE की बेकार नीतियों का शिकार बने थे।
ये घटना साल 2014 के वीडियो गेम पैनल के दौरान हुई थी, जहां रॉस रिक फ्लेयर को होस्ट कर रहे थे। रिक फ्लेयर अपने आपे से बाहर चले और कुछ कहानियां सुनाने लगे जो उस सिच्येशन के हिसाब से ठीक नहीं थी। उसके बाद WWE ने जिम रॉस को रिक फ्लेयर को कंट्रोल नहीं कर पाने की वजह से निकाल दिया था। WWE ने ये दावा किया कि जेआर ने पैनल डिस्कशन के दौरान स्पॉन्सर की बेइज्जती की थी।