#4 हाईलैंडर्स- TNA रेसलिंग देखने की वजह से
Ad
WWE की अपने विरोधियों के बारे में बात नहीं करने की बुरी आदत है। WCW के बिजनेस से बाहर जाने के बाद से WWE ने ये नियम बना लिया है। उनकी इस आदत ने इस शानदार टैग टीम का करियर बर्बाद कर दिया था। रॉबी और मैकएलिस्टर जोकि हाईलैंडर्स के नाम से जाने जाते थे। 2000 के दशक में WWE में उनका काफी अच्छा समय बीत रहा था। रॉबी TNA देख रहे थे और ये चीज कैमरा में रिकॉर्ड हो गई थी। इसी के चलते उन्हें मैनेजमेंट का कॉल आया और उन्हें WWE से निकाल दिया गया।
Edited by Staff Editor