#3 कोनन- विंस की नोलेज़ को एक्सपोज़ करने के लिए
Ad
कोनन को WWE के साथ क्या दिक्कत थी, ये बात किसी से भी छिपी नहीं है। दोनों ही कभी एक बात पर सहमत नहीं होते थे। 90 के दौर पर कोनन मैक्स मून के नाम से रेसलिंग करते थे। उसी दौरान, विंस मैकमैहन ने कोनन को कहा कि वो जस्टिन थंडर लिगर नाम के किसी भी रेसलर को नहीं जानते हैं। कोनन ने विंस और जस्टिन की फोटो निकाली और विंस द्वारा झूठ बोलने की बात कही। ये कोनन को WWE से निकाले जाने का सबसे बड़ा कारण था। अब सवाल ये उठता है कि क्या वाकई विंस जैपनीज़ लेजेंड के बारे में कुछ नहीं जानते।
Edited by Staff Editor