WWE में ढेर सारे रैसलर्स हैं। जिसमें लोअर कार्ड, मिड कार्ड एयर मेन इवेंट रैसलर्स शामिल है। इसमें हर एक रैसलर मुख्य आकर्षण नहीं हो सकता और ना ही हर एक को मेन इवेंट पर जगह मिल सकती है। कई रैसलर्स को तो बहुत लम्बे समय तक मिड कार्ड में रखा जाता है जहाँ पर उनका बड़ा फिउड चलता है और वे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करते हैं। इसके बाद एकदम नीचे टैलेंट है जिसे 'कर्टेन जर्कर्स' कहा जाता है। उन्हें केवल डार्क मैचों पर देखा जाता है या फिर कभी रॉस्टर के बाकी शोज़ को मजेदार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इनकी मदद से दूसरों को मजबूत दिखाया जाता है। लेकिन सभी रैसलर्स इस श्रेणी में नहीं आते फर्क सिर्फ इतना है कि उन्हें टेलीविज़न पर आने का ज्यादा मौका नहीं मिलता। ये वो रैसलर्स हैं जो पहले चैंपियन थे या किसी और प्रमोशन्स के चैंपियन थे। ऐसा लगता है कि कंपनी दर्शकों के मनोरंजन के लिए उनकी प्रतिभा का फायदा उठाने की जगह उन्हें बिठाए रखना सही समझती है। ये रहे कुछ रैसलर्स जिनका WWE ने सही से इस्तेमाल नहीं किया है। ना तो वे रॉ पर हैं और ना ही स्मैकडाउन पर, ये बड़ी गलती है। #5 कर्ट हॉकिन्स साल भर पहले जब कर्ट हॉकिन्स ने WWE में डेब्यू किया तब वे जैक राइडर के साथ एज आर्मी के सदस्य थे। जिस तरह के कपडे वे पहना करते थे और जैसे वे दिखते थे उससे उन्हें एज का क्लोन कहा जा सकता था। टीम के अध्यक्ष एज का साथ देने के लिए हॉकिन्स वहां मौजूद थे। उसके बाद वे कभी कभार ही टेलीविज़न पर दिखाई देने लगे। लेकिन फिर कंपनी छोड़ने के बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट मैचों में नाम कमाया। किसी बड़े प्रमोशन का हिस्सा ना होने के बावजूद एक काम जो कोई रैसलर कर सकता है तो वो है दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाना। ऐसा ही कुछ ब्रायन मायर्स उर्फ़ कर्ट हॉकिन्स को भी करना पड़ा। वे लोकप्रिय होने में कामयाब हुए थे और ये बात WWE के नज़र में आई। पुरे गर्मियों में उनके वापसी की चर्चा हो रही थी। सभी चर्चाएं मजेदार थी और इसलिए हम अपेक्षा कर रहे थे की उनकी वापसी का दर्शक समर्थन करेंगे और उन्हें बड़ा पुश मिलेगा। लेकिन उनकी बुकिंग बेवकूफ की तरह हुआ है और ये उनके लिए अच्छा नहीं है। #4 कर्टिस एक्सेल कर्टिस एक्सेल ऐसे रैसलर हैं जिन्हें WWE ने कई बार बदल-बदल कर हमारे सामने लेकर आएं हैं। लेकिन चाहे उन्हें माइकल मैकगिल्लिकटी या फिर हॉल ऑफ़ फेमर मिस्टर परफेक्ट के बेटे के रूप में दिखएं गए हों, उनकी बुकिंग हमेशा खराब रही है। वैसे कईयों ने सोशल आउटकास्ट या फिर एक्सेलमेनिया पर उनके किरदार का मजा लिया होगा, लेकिन उनकी इस तरह की बुकिंग ये बताती है कि WWE उन्हें लेकर कितनी गंभीर है। उनकी रैसलिंग काबिलियत को हमेशा हल्के में लिया जाता है और इसलिए उनकी प्रतिभा को उचित पहचान नहीं मिल पाती। उनमें ऐसे प्रोमो देने की काबिलियत है जिससे दर्शक उलझे और केंद्रित रह सकते हैं। इसके पहले उन्होंने ऐसे कई मैचेस दिए हैं जिनमें ना केवल उन्हें बल्कि विरोधी को भी फायदा हुआ है। फिर क्या हो गया? ऐसे लगता है एक रैसलर जिसकी तारीफ एक समय पर द रॉक ने की थी वो अब बेकार हो गया है। रॉस्टर में टैलेंट की गहराई देखकर ये साफ़ पता चलता है कि एक्सेल मिड कार्ड में अच्छा मुकाबला करने का दम रखते हैं। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा। एक्सेल रॉस्टर के सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक हैं, लेकिन उनकी बुकिंग एक मजाक बन गयी है। #3 सेमी जेन सेमी जेन को अंडरग्राउंड का अंडरडॉग कहा जाता है, लेकिन उनकी काबिलियत इससे बहुत अलग है। जब वे NXT में थे तो उनकी बुकिंग हारनेवाले रैसलर के रूप में हुआ करती थी। वे ऐसे रैसलर हैं जो हर बार अपना 100% दिया करते थे लेकिन किसी न किसी कारण से मैच जीतने से चूक जाते। जब उनके जीतने की बारी आई तो उनकी जगह ले ली उनके पूर्व साथी केविन ओवन्स ने। उन्हें ओवन्स के हाथों हार मिली। सभी को ये बात पता चली की जेन केवल एक अच्छे रैसलर नहीं एक उम्दा परफॉर्मर भी हैं। वे एक चुम्बक है जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। लोकप्रिय रैसलर के रूप में उन्होंने रॉस्टर में डेब्यू किया और केविन ओवन्स के खिलाफ उनका फिउड हुआ। लेकिन उनके साथ समस्या ये है कि वे इसका फायदा नहीं उठा पाएं हैं। सैथ रॉलिन्स और क्रिस जेरिको के साथ उनके अच्छे मैचेस हुए हैं, लेकिन वे इससे और ज्यादा अच्छा करने में सक्षम हैं। ऐसा कई बार हुआ है जब वे मंडे नाईट रॉ पर नहीं दिखें हैं और इसका कोई कारण भी नहीं बताया गया। वे कई बार चोट खा चुके हैं जिसकी वजह से उनकी बढ़ोतरी थम गई, लेकिन अब वे पूरी तरह से फिट हैं और अच्छी बुकिंग का इंतज़ार कर रहे हैं। #2 नेविल ऐसा लगता है केवल ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण) ही नहीं, बल्कि क्रिएटिव टीम भी नेविल और उनके कारनामोंको भूल चुकी है। नेविल पूर्व NXT चैंपियन और NXT टैग टीम चैंपियन हैं। दोनों बार हमें ये मालूम हुआ की उनमें काफी काबिलियत है। उनमें प्रतिभा थी और वे एरियल अटैक करना जानते थे। शुरू में ऐसा विचार था कि उन्हें आधुनिक युग का माइटी माउस बता कर उनका डेब्यू करवाया जाए। हालांकि उसके बाद उन्होंने रॉस्टर के बड़े नामों के साथ बेहतरीन मैचेस दिए हैं, लेकिन फिर भी उनकी बुकिंग सही से नहीं की गयी। कई लोग कह सकते हैं कि उनका कद उन्हें मुख्य रॉस्टर में नहीं होने देता, लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन जैसे स्टार्स की कामयाबी देखी है। वे रॉ के क्रूज़रवेट डिवीज़न पर भी हो सकते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस समय नेविल ने अपनी दाढ़ी बढ़ाई है, वो एकमात्र ऐसी चीज़ है जो उनके करियर में बढ़ रही है। #1 अपोलो क्रुज अपोलो क्रुज WWE के पास मौजूद सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की अपोलो NXT में हैं या फिर स्मैकडाउन लाइव पर। उन्हें केवल कुछ मैच जीतने हैं या कुछ मैच हारने हैं, लेकिन अभी ऐसा कुछ होते दिखाई नहीं दे रहा। जब उन्होंने NXT में डेब्यू किया तब उनका सामना कई रैसलर्स से हुआ, लेकिन फिर बैरन कॉर्बिन के हाथों हार झेलने के बाद उन्होंने पुश रुक गया। स्मैकडाउन लाइव में उनके ड्राफ्ट से ये बात तो पता चल गई की उनके ख़िताब जीतने की संभावना काफी कम है। हर बार WWE ये निर्धारित करती है कि कोई रैसलर कैसे ख़िताब के लिए मुकाबला करेगा। लेकिन यहाँ पर सवाल ये है कि क्या WWE सच में क्रुज को अच्छे फाइट देकर पुश करेगी? उन्हें शेमस ने पुश किया था और उसके बाद शेमस सिजेरो के साथ बिजी हो गए और क्रुज का दिखना भी बंद हुआ। अगर कोई ऐसा रैसलर है जो स्मैकडाउन लाइव के मिडकार्ड में सही से अपनी जगह बना लेगा तो वो हैं अपोलो क्रुज।