WWE में ढेर सारे रैसलर्स हैं। जिसमें लोअर कार्ड, मिड कार्ड एयर मेन इवेंट रैसलर्स शामिल है।
इसमें हर एक रैसलर मुख्य आकर्षण नहीं हो सकता और ना ही हर एक को मेन इवेंट पर जगह मिल सकती है। कई रैसलर्स को तो बहुत लम्बे समय तक मिड कार्ड में रखा जाता है जहाँ पर उनका बड़ा फिउड चलता है और वे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करते हैं।
इसके बाद एकदम नीचे टैलेंट है जिसे 'कर्टेन जर्कर्स' कहा जाता है। उन्हें केवल डार्क मैचों पर देखा जाता है या फिर कभी रॉस्टर के बाकी शोज़ को मजेदार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इनकी मदद से दूसरों को मजबूत दिखाया जाता है।
लेकिन सभी रैसलर्स इस श्रेणी में नहीं आते फर्क सिर्फ इतना है कि उन्हें टेलीविज़न पर आने का ज्यादा मौका नहीं मिलता। ये वो रैसलर्स हैं जो पहले चैंपियन थे या किसी और प्रमोशन्स के चैंपियन थे।
ऐसा लगता है कि कंपनी दर्शकों के मनोरंजन के लिए उनकी प्रतिभा का फायदा उठाने की जगह उन्हें बिठाए रखना सही समझती है। ये रहे कुछ रैसलर्स जिनका WWE ने सही से इस्तेमाल नहीं किया है। ना तो वे रॉ पर हैं और ना ही स्मैकडाउन पर, ये बड़ी गलती है।
Published 17 Nov 2016, 10:10 IST