साल भर पहले जब कर्ट हॉकिन्स ने WWE में डेब्यू किया तब वे जैक राइडर के साथ एज आर्मी के सदस्य थे। जिस तरह के कपडे वे पहना करते थे और जैसे वे दिखते थे उससे उन्हें एज का क्लोन कहा जा सकता था। टीम के अध्यक्ष एज का साथ देने के लिए हॉकिन्स वहां मौजूद थे। उसके बाद वे कभी कभार ही टेलीविज़न पर दिखाई देने लगे। लेकिन फिर कंपनी छोड़ने के बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट मैचों में नाम कमाया। किसी बड़े प्रमोशन का हिस्सा ना होने के बावजूद एक काम जो कोई रैसलर कर सकता है तो वो है दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाना। ऐसा ही कुछ ब्रायन मायर्स उर्फ़ कर्ट हॉकिन्स को भी करना पड़ा। वे लोकप्रिय होने में कामयाब हुए थे और ये बात WWE के नज़र में आई। पुरे गर्मियों में उनके वापसी की चर्चा हो रही थी। सभी चर्चाएं मजेदार थी और इसलिए हम अपेक्षा कर रहे थे की उनकी वापसी का दर्शक समर्थन करेंगे और उन्हें बड़ा पुश मिलेगा। लेकिन उनकी बुकिंग बेवकूफ की तरह हुआ है और ये उनके लिए अच्छा नहीं है।