कर्टिस एक्सेल ऐसे रैसलर हैं जिन्हें WWE ने कई बार बदल-बदल कर हमारे सामने लेकर आएं हैं। लेकिन चाहे उन्हें माइकल मैकगिल्लिकटी या फिर हॉल ऑफ़ फेमर मिस्टर परफेक्ट के बेटे के रूप में दिखएं गए हों, उनकी बुकिंग हमेशा खराब रही है। वैसे कईयों ने सोशल आउटकास्ट या फिर एक्सेलमेनिया पर उनके किरदार का मजा लिया होगा, लेकिन उनकी इस तरह की बुकिंग ये बताती है कि WWE उन्हें लेकर कितनी गंभीर है। उनकी रैसलिंग काबिलियत को हमेशा हल्के में लिया जाता है और इसलिए उनकी प्रतिभा को उचित पहचान नहीं मिल पाती। उनमें ऐसे प्रोमो देने की काबिलियत है जिससे दर्शक उलझे और केंद्रित रह सकते हैं। इसके पहले उन्होंने ऐसे कई मैचेस दिए हैं जिनमें ना केवल उन्हें बल्कि विरोधी को भी फायदा हुआ है। फिर क्या हो गया? ऐसे लगता है एक रैसलर जिसकी तारीफ एक समय पर द रॉक ने की थी वो अब बेकार हो गया है। रॉस्टर में टैलेंट की गहराई देखकर ये साफ़ पता चलता है कि एक्सेल मिड कार्ड में अच्छा मुकाबला करने का दम रखते हैं। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा। एक्सेल रॉस्टर के सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक हैं, लेकिन उनकी बुकिंग एक मजाक बन गयी है।