सेमी जेन को अंडरग्राउंड का अंडरडॉग कहा जाता है, लेकिन उनकी काबिलियत इससे बहुत अलग है। जब वे NXT में थे तो उनकी बुकिंग हारनेवाले रैसलर के रूप में हुआ करती थी। वे ऐसे रैसलर हैं जो हर बार अपना 100% दिया करते थे लेकिन किसी न किसी कारण से मैच जीतने से चूक जाते। जब उनके जीतने की बारी आई तो उनकी जगह ले ली उनके पूर्व साथी केविन ओवन्स ने। उन्हें ओवन्स के हाथों हार मिली। सभी को ये बात पता चली की जेन केवल एक अच्छे रैसलर नहीं एक उम्दा परफॉर्मर भी हैं। वे एक चुम्बक है जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। लोकप्रिय रैसलर के रूप में उन्होंने रॉस्टर में डेब्यू किया और केविन ओवन्स के खिलाफ उनका फिउड हुआ। लेकिन उनके साथ समस्या ये है कि वे इसका फायदा नहीं उठा पाएं हैं। सैथ रॉलिन्स और क्रिस जेरिको के साथ उनके अच्छे मैचेस हुए हैं, लेकिन वे इससे और ज्यादा अच्छा करने में सक्षम हैं। ऐसा कई बार हुआ है जब वे मंडे नाईट रॉ पर नहीं दिखें हैं और इसका कोई कारण भी नहीं बताया गया। वे कई बार चोट खा चुके हैं जिसकी वजह से उनकी बढ़ोतरी थम गई, लेकिन अब वे पूरी तरह से फिट हैं और अच्छी बुकिंग का इंतज़ार कर रहे हैं।