ऐसा लगता है केवल ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण) ही नहीं, बल्कि क्रिएटिव टीम भी नेविल और उनके कारनामोंको भूल चुकी है। नेविल पूर्व NXT चैंपियन और NXT टैग टीम चैंपियन हैं। दोनों बार हमें ये मालूम हुआ की उनमें काफी काबिलियत है। उनमें प्रतिभा थी और वे एरियल अटैक करना जानते थे। शुरू में ऐसा विचार था कि उन्हें आधुनिक युग का माइटी माउस बता कर उनका डेब्यू करवाया जाए। हालांकि उसके बाद उन्होंने रॉस्टर के बड़े नामों के साथ बेहतरीन मैचेस दिए हैं, लेकिन फिर भी उनकी बुकिंग सही से नहीं की गयी। कई लोग कह सकते हैं कि उनका कद उन्हें मुख्य रॉस्टर में नहीं होने देता, लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन जैसे स्टार्स की कामयाबी देखी है। वे रॉ के क्रूज़रवेट डिवीज़न पर भी हो सकते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस समय नेविल ने अपनी दाढ़ी बढ़ाई है, वो एकमात्र ऐसी चीज़ है जो उनके करियर में बढ़ रही है।