अपोलो क्रुज WWE के पास मौजूद सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की अपोलो NXT में हैं या फिर स्मैकडाउन लाइव पर। उन्हें केवल कुछ मैच जीतने हैं या कुछ मैच हारने हैं, लेकिन अभी ऐसा कुछ होते दिखाई नहीं दे रहा। जब उन्होंने NXT में डेब्यू किया तब उनका सामना कई रैसलर्स से हुआ, लेकिन फिर बैरन कॉर्बिन के हाथों हार झेलने के बाद उन्होंने पुश रुक गया। स्मैकडाउन लाइव में उनके ड्राफ्ट से ये बात तो पता चल गई की उनके ख़िताब जीतने की संभावना काफी कम है। हर बार WWE ये निर्धारित करती है कि कोई रैसलर कैसे ख़िताब के लिए मुकाबला करेगा। लेकिन यहाँ पर सवाल ये है कि क्या WWE सच में क्रुज को अच्छे फाइट देकर पुश करेगी? उन्हें शेमस ने पुश किया था और उसके बाद शेमस सिजेरो के साथ बिजी हो गए और क्रुज का दिखना भी बंद हुआ। अगर कोई ऐसा रैसलर है जो स्मैकडाउन लाइव के मिडकार्ड में सही से अपनी जगह बना लेगा तो वो हैं अपोलो क्रुज।