WWE ही नहीं पूरी प्रो-रैसलिंग कम्यूनिटी ही एक कट थ्रोट कम्पटीशन से गुज़र रही है। इसकी वजह से वो डार्विन का 'सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट' वाला नियम एकदम सही साबित होता है। जहाँ एक तरफ के रैसलर्स लगातार अपना नाम बड़ा और बेहतर बनाए रखते है, और उन्हें वो सुपरस्टार फ़ेम भी मिलता है तो वही दूसरे को अपनी जगह बनाने के लिए कई मर्तबा बड़ी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। इस दौरान कुछ एक दूसरे संग दगा भी कर बैठते है, और उफ भी नहीं करते। आज हम आपको मिलवाते है ऐसे ही 5 रैसलर्स से जिन्होंने दगा किया।
#5 रैंडी ऑर्टन - डायमंड डलास पेज
रैंडी के RKO की तारीफ हर जगह होती है। उनका वो विशियस लुक, वो वाईपर टर्न, वो Rko Outta No Where वाले मोमेंट्स भी होते है, लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये मूव असल में डायमंड डलास पेज के डायमंड कटर जैसा है। असल में इन दोनों की मूव्स इतनी सिमिलर है कि कोई भी धोखा खा जाएगा, लेकिन ऑर्टन का कहना है कि उन्होंने इसमें अपने वाईपर स्पिन डाल दिया है जिसकी वजह से ये कहीं से भी डायमंड कटर जैसी नहीं है। दूसरी तरफ डायमंड का कहना है कि उन्होंने रैंडी से इसके लिए उन्हें क्रेडिट देने की बात कही थी। रैंडी के मुताबिक ऐसी कोई बात कभी हुई ही नहीं थी, और जब उनकी मूव का नाम अलग है, अन्दाज़ अलग है तो फिर इनमें समानताएँ क्यों खोजी जा रही है। #2 पॉल हेमन - टॉमी ड्रीमर पॉल हेमन और टॉमी ड्रीमर ने अपने खून पसीने से ECW की स्थापना की थी। इनके साथ कुछ बड़े नाम भी थे जैसे कि साबू, सैंडमैन, लेकिन वक़्त के साथ इस कम्पनी का भी खात्मा हो गया। टॉमी ड्रीमर ECW और उसके तरीके को इतना पसन्द करते थे कि जब बाद में उन्हें WCW जॉइन करने का आफर आया तो उन्होंने उसे सिर्फ इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि हेमन ने उन्हें ECW के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर दिया था। बाद में ये मालूम पड़ा कि हेमन ने ये झूठ ड्रीमर से WWE के कहने पर कहा था, क्योंकि वो इस कम्पनी को खरीदने में इंट्रेस्टेड थी। हालांकि इन दो दोस्तों ने बात बढ़ने से पहले ही इसे हल कर लिया था, लेकिन कहीं ना कहीं वो एक दरार तो पड़ ही गई थी। उम्मीद करते है सब ठीक रहे। #3 हल्क होगन - बब्बा लव स्पॉन्ज - हैथर कोल इस सेक्स टेप ने तो रैसलिंग इंडस्ट्री में भूचाल मचा दिया था। लोगों ने हल्क पर विश्वास करना बंद कर दिया था। आपको बताते चले कि हल्क के एक दोस्त गौकर ने उनका और हैथर कोल का सेक्स टेप लीक कर दिया था। इसमें वो हल्क के साथ सोई हुई दिख रही थी। हैथर के मुताबिक ऐसा उन्होंने अपने पति के कहने पर किया था, और उनके पति उन्हें और मर्दों के साथ भी सोने के लिए कहते थे। #4 मैट हार्डी - लीटा - एज रैसलिंग के दौरान ऐसे मौके कई बार आते है जब रैसलर्स अपने आपको चोटिल कर बैठते हैं। एक ऐसा ही दौर लीटा की ज़िंदगी में भी आया, जब उनकी गर्दन में चोट लग गयी थी। इस दौरान उनके तब बॉयफ्रेंड मैट लगातार काम कर रहे थे ताकि उनकी ज़िंदगियाँ खुशहाली से बीत सकें। इसके बाद एक दौर आया जब मैट चोटिल हुए और उस वक़्त लीटा लगातार काम कर रही थी। इस सबके बीच कब लीटा और मैट करीब आ गए पता ही नहीं चला। खुद एज की पत्नी को लगता था कि सबकुछ ठीक नहीं है, लेकिन इसका असली खुलासा हुआ एक एपिसोड के दौरान जब लीटा ने मैट की जगह एज के साथ अपनी जोड़ी बना ली। ज़ाहिर सी बात है कि ये सबके लिए एक बहुत ही बड़ा विश्वासघात था, लेकिन वक़्त के दीमक ने इस बुरी याद को खोखला कर दिया है और अब सब अपनी ज़िंदगी में खुश हैं। वो कहते है ना, अंत भला तो सब भला। #5 चायना - ट्रिपल एच - स्टेफनी मैकमैहन इस कहानी में प्यार कम और धोखा ज़्यादा है। असल में चायना - ट्रिपल एच की जोड़ी ऑन स्क्रीन इतनी जबरदस्त थी कि लोग बस इन्हें ही देखते रहते थे। ऐसा सिर्फ तबतक जबतक इस कहानी में स्टेफनी नहीं आई थी। एक वक्त तक तो इसे दबा कर रखा गया, लेकिन धुँआ भी वही उठता है जहां आग होती है। आखिरकार जब 1 साल तक ये खुसफुसाहट होती रही और चायना को इसका पता चला तो उन्होंने ट्रिपल एच से इसके बारे में पूछा। अगले ही दिन उन्हें कम्पनी से निकाल दिया गया, और उसके बाद वो दाने दाने को मुहाल होने लगी। आखिरकार उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री का रूख़ किया और 2016 में वो ड्रग ओवरडोज़ की वजह से मृत पाई गईं। लेखक: आदित्य रंगराजन,अनुवादक: अमित शुक्ला