हमने इसके पहले ऐसे कई रैसलर्स देखें हैं जो ख़राब बुकिंग का शिकार हुए हैं और उनपर टर्न सही नहीं हुआ। वैसे भी हर कोई कंपनी का टॉप स्टार तो नहीं बन सकता। उन्हें ऑल राउंड पैकेज होना पड़ता है। आप में इतना लचीलापन होना चाहिए की आप आसानी से दो रूपों में अदला -बदली कर सके। ऐसा करना रैसलर्स की एक काबिलियत है और हम इसका केवल नतीजा देखते हैं, इसे होते हुए नहीं देख सकते। आज के आधुनिक युग में ऐसे कई रैसलर्स हैं जो स्थिति के अनुकूल अपने आप को ढाल लेते हैं। लेकिन फिर कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो चाहे हील हो या फिर फेस, दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पाते। लेकिन ये देखना मजेदार होगा की जब ये रैसलर्स स्विच करेंगे तो कैसा होगा।
यूट्यूब पर स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी के चैनल को सब्सक्राइब करें और नई वीडियोज़ की तुरंत नोटिफिकिशन पाने के लिए बैल आइकन को दबाएं
Edited by Staff Editor