पॉल हेमन और टॉमी ड्रीमर ने अपने खून पसीने से ECW की स्थापना की थी। इनके साथ कुछ बड़े नाम भी थे जैसे कि साबू, सैंडमैन, लेकिन वक़्त के साथ इस कम्पनी का भी खात्मा हो गया। टॉमी ड्रीमर ECW और उसके तरीके को इतना पसन्द करते थे कि जब बाद में उन्हें WCW जॉइन करने का आफर आया तो उन्होंने उसे सिर्फ इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि हेमन ने उन्हें ECW के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर दिया था। बाद में ये मालूम पड़ा कि हेमन ने ये झूठ ड्रीमर से WWE के कहने पर कहा था, क्योंकि वो इस कम्पनी को खरीदने में इंट्रेस्टेड थी। हालांकि इन दो दोस्तों ने बात बढ़ने से पहले ही इसे हल कर लिया था, लेकिन कहीं ना कहीं वो एक दरार तो पड़ ही गई थी। उम्मीद करते है सब ठीक रहे।
Edited by Staff Editor