रैसलिंग के दौरान ऐसे मौके कई बार आते है जब रैसलर्स अपने आपको चोटिल कर बैठते हैं। एक ऐसा ही दौर लीटा की ज़िंदगी में भी आया, जब उनकी गर्दन में चोट लग गयी थी। इस दौरान उनके तब बॉयफ्रेंड मैट लगातार काम कर रहे थे ताकि उनकी ज़िंदगियाँ खुशहाली से बीत सकें। इसके बाद एक दौर आया जब मैट चोटिल हुए और उस वक़्त लीटा लगातार काम कर रही थी। इस सबके बीच कब लीटा और मैट करीब आ गए पता ही नहीं चला। खुद एज की पत्नी को लगता था कि सबकुछ ठीक नहीं है, लेकिन इसका असली खुलासा हुआ एक एपिसोड के दौरान जब लीटा ने मैट की जगह एज के साथ अपनी जोड़ी बना ली। ज़ाहिर सी बात है कि ये सबके लिए एक बहुत ही बड़ा विश्वासघात था, लेकिन वक़्त के दीमक ने इस बुरी याद को खोखला कर दिया है और अब सब अपनी ज़िंदगी में खुश हैं। वो कहते है ना, अंत भला तो सब भला।