इस कहानी में प्यार कम और धोखा ज़्यादा है। असल में चायना - ट्रिपल एच की जोड़ी ऑन स्क्रीन इतनी जबरदस्त थी कि लोग बस इन्हें ही देखते रहते थे। ऐसा सिर्फ तबतक जबतक इस कहानी में स्टेफनी नहीं आई थी। एक वक्त तक तो इसे दबा कर रखा गया, लेकिन धुँआ भी वही उठता है जहां आग होती है। आखिरकार जब 1 साल तक ये खुसफुसाहट होती रही और चायना को इसका पता चला तो उन्होंने ट्रिपल एच से इसके बारे में पूछा। अगले ही दिन उन्हें कम्पनी से निकाल दिया गया, और उसके बाद वो दाने दाने को मुहाल होने लगी। आखिरकार उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री का रूख़ किया और 2016 में वो ड्रग ओवरडोज़ की वजह से मृत पाई गईं। लेखक: आदित्य रंगराजन,अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor